सरायकेला: चाइल्ड लाइन 1098 महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से समेकित बाल संरक्षण योजना के तहत बच्चों को देखभाल की संरक्षण के लिए पूरे भारत में चाइल्डलाइन इंडिया फाउंडेशन की मदद से चलाया जा रहा है. 1098 बच्चों के लिए 24 घंटे दिन रात आपातकालीन मुक्त राष्ट्रीय फोन सेवा है. सरायकेला- खरसावां 14 नवंबर बाल दिवस से 20 नवंबर बाल अधिकार दिवस पूरे जिले में दोस्ती अभियान चलाई जा रही है. इस अभियान के चौथे दिन आदित्यपुर नगर क्षेत्र में आदित्यपुर थाना प्रभारी एवं आरआईटी थाना प्रभारी द्वारा संयुक्त रुप से हस्ताक्षर कर हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया गया. सबसे पहले बच्चों द्वारा आदित्यपुर थाना प्रभारी, आरआरटी थाना प्रभारी दोनों थाना के बालमित्र पुलिस पदाधिकारी को फ्रेंडशिप बैंड बांधकर बच्चों ने दोस्ती किया जहां थाना प्रभारी द्वारा वचन दिया गया कि कोई भी बच्चा किसी प्रकार का मुसीबत में हो उनकी मदद करेंगे. आदित्यपुर नगर क्षेत्र में हजारों की संख्या में बच्चे, बड़े ,बुजुर्ग एवं महिलाओं को चाइल्ड लाइन द्वारा 1098 के बारे में जानकारी दी गई. उपस्थित सभी लोगों ने हस्ताक्षर करते हुए संकल्प लिया कि कहीं भी किसी प्रकार के मुसीबत में फंसे बच्चों को सहायता के लिए चाइल्ड लाइन 1098 में कॉल करके जानकारी देंगे. कार्यक्रम में मुख्य रूप से चाइल्डलाइन सरायकेला- खरसावां के केंद्र समन्वयक साधु चरण महतो, काउंसलर नीतू सिन्हा, सदस्य विकास कुमार दारोगा, अंबुज महतो ,बृहस्पति महतो ,रामचंद्र सिंह मुंडा, रोमानी हंसदा, लक्ष्मी मुर्मू, अजीत कवि उपस्थित रहे.
Thursday, November 28
Trending
- chaibasa-awareness-programme चाईबासा: जगन्नाथपुर में बच्चों और महिलाओं के प्रति हिंसा के विरोध में महिलाओं द्वारा निकली गई जागरूकता रैली
- saraikela-awareness-programme सरायकेला: महिलाओं के विरुद्ध हो रहे हिंसा एवं लिंग भेदभाव को लेकर जागरुकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
- adityapur-jankalyan-morcha-ultimatum आदित्यपुर: जनकल्याण मोर्चा का आदित्यापुर नगर निगम और रेलवे को अल्टीमेटम; दस दिनों के भीतर शुरू हो जलापूर्ति या किया जाएगा पीआईएल
- khuntpani-purunia-football खूंटपानी: पुरूनिया में चार दिवसीय फुटबाॅल प्रतियोगिता का हुआ समापन, जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने विजेताओं को किया पुरस्कृत
- kharsawan-aap-leader-birsa-soy-resign खरसावां: आप को झटका; समर्थकों संग बिरसा सोय ने दिया सामूहिक इस्तीफा; बताई ये वजह
- saraikela-indian-red-cross-socity-ex-secretary-pass-away सरायकेला: रेड क्रॉस सोसाइटी के पूर्व जिला सचिव डीडी चटर्जी का लंबी बीमारी के बाद निधन, क्षेत्र में शोक की लहर
- gaya-big-incident गया: कचरे के ढेर में विस्फोट होने से दो भाई घायल; छानबीन में जुटी पुलिस
- adityapur-nagar-nigam-inspection आदित्यपुर: नगर निगम की टीम ने जलापूर्ति में आ रहे व्यवधान को लेकर किया निरीक्षण; सामने आई समस्या; कल निकल सकता है रास्ता