सरायकेला: उपायुक्त अरवा राजकमल ने मंगलवार को गूगल मीट के माध्यम से जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ सभी बीडीओ एवं सीओ संग एक विशेष बैठक की. उक्त बैठक में उपायुक्त ने “आपके अधिकार, सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु आवश्यक दिशा- निर्देश दिए. बैठक में उपायुक्त ने बताया, कि बुधवार को यह कार्यक्रम सिर्फ कुचाई प्रखंड के अरुवां पंचायत में आयोजित किया जाएगा. शेष बचे कार्यक्रम 19 नवंबर को आयोजित किया जाएगा. उपायुक्त ने कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु जिले के वरीय पदाधिकारीगण को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए प्रत्येक कार्यक्रम का निरीक्षण करने के निर्देश दिए. उपायुक्त ने कहा अधिकारी निरीक्षण के क्रम में कार्यक्रम में लोगो की समस्याओं से अवगत होकर उसके निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा- निर्देश दें, तथा प्राप्त आवेदन का ऑनलाइन कर रिसीविंग लाभुक को उपलब्ध कराया गया यह सुनिश्चित करें. उपायुक्त ने “आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम में विशेष रूप से राशन कार्ड में नाम जोड़ना- हटाना, केसीसी के लाभुकों से आवेदन प्राप्त करना, श्रम पोर्टल पर पंजीकरण, पेंशन संबंधित आवेदन, फूलो- झानो एवं धोती- साड़ी योजना तथा मुख्यमंत्री स्वरोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, पशु शेड योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी लेकर लाभुकों से आवेदन प्राप्त करने के निर्देश दिए. उपायुक्त ने कहा कार्यक्रम के दौरान पूर्व के लंबित आवेदनों का निष्पादन हो यह सुनिश्चित करें. साथ ही विभिन्न विकास योजनाओं का स्टॉल लगा लाभुकों को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें. मंगलवार को आयोजित “आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम की उपायुक्त ने प्रखंडवार जानकारी प्राप्त की. जिसमे बताया गया कि सरायकेला प्रखंड में सभी 318 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमे ऑन द स्पॉट 118 मामलों का निष्पादन, खरसावां प्रखंड में 215 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे 97 मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पदान, ईचागढ़ प्रखंड में 184 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 111 मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन तथा चांडिल प्रखंड में भी 318 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 82 मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया. इस दौरान उपायुक्त ने कार्यक्रम के दौरान आ रही समस्या और समाधान पर चर्चा कर पदाधिकारीगण से विस्तार पूर्वक चर्चा कर अवश्य उचित दिशा- निर्देश दिए. उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी को प्रखंड स्तर पर कार्यरत पदाधिकारी/कर्मचारियों के साथ आपसी समन्वय स्थापित कर एक टीम के साथ कार्य करते हुए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने तथा लोगों को सरकार के कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के उदेश्य से कार्य करने के निर्देश दिए. उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी को कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु स्थानीय जनप्रतिनिधि मीडिया के साथी, सेविका, सहिया को सहयोगी बनाने की बात कही.
Sunday, January 19
Trending
- jamshedpur-ichagarh-mla-welcome जमशेदपुर: सभापति बनाए जाने पर कपाली के झामुमो कार्यकर्ताओ नें दी विधायक को बधाई
- jamshedpur-mango-murder जमशेदपुर: मानगो में पूर्व कांग्रेसी नेता के छोटे भाई की गोली मारकर हत्या; सनसनी
- banka-chandan-sports बांका: चांदन में बीएसपीएल- प्रिमियम क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन; थानाध्यक्ष की तूफानी पारी के आगे सिलजोरी फाइटर नतमस्तक
- saraikela-accident सरायकेला: मागे पर्व देखने जा रहा नाबालिक बाइक से टकराया; दोनो गंभीर
- saraikela-police-record सरायकेला: अवैध अफीम की खेती के खिलाफ पुलिस ने उतारा ड्रोन; दस एकड़ में लगे अवैध अफीम की खेती को किया नष्ट; बोले एसपी जारी रहेगी कार्रवाई देखें video
- banka-chandan-accident बांका: टोटो पलटने से चालक जख्मी; रेफर
- chaibasa-news चाईबासा: डीएमएफटी मद से रोलाडीह से लोवाहातु तक 4600 फीट बना पीसीसी सड़क चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट: रामहरि गोप video
- gamharia-kanu-jagran-manch-picnic गम्हरिया: कानू जागरण मंच जमशेदपुर का पारिवारिक वनभोज सम्पन्न; समाज के विकास के लिए एकजुट होना जरूरी- गणेश कानू