सरायकेला: सरायकेला प्रखंड के छोटादावना पंचायत के पंचायत भवन में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विकास योजनाओं के शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन जिले के डीसी अरवा राजकमल व डीडीसी प्रवीण गागराई ने किया. शिविर में 500 से अधिक की संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और शिविर में लगाए गए विभिन्न विभाग के स्टॉल पर अपनी समस्याओं का समाधान पाया. उक्त शिविर में प्रखंड कार्यालय की ओर से मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, पेंशन, अंचल कार्यालय की ओर से राजस्व शिविर, आपूर्ति कार्यालय की ओर से राशन कार्ड संबंधित शिविर, स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना जांच एवं वैक्सीनेशन हेतु शिविर, श्रम विभाग की ओर से श्रम पोर्टल पर निबंधन स्टॉल तथा कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, बाल विकास परियोजना एवं निर्वाचन शाखा की ओर से प्रचार प्रसार एवं लाभ प्रदान करने हेतु स्टॉल लगाया गया. शिविर को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने बताया, कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार शिविर में ही अधिकांश मामलों का निष्पादन किया जाएगा और लोगों को त्वरित लाभ प्रदान किया जाएगा. डीसी ने सभी स्टालों का निरीक्षण किया तथा लाभुकों के आवेदन के आलोक में उनको दी जा रही पावती तथा निष्पादन की प्रक्रियाओं की समीक्षा की. डीडीसी प्रवीण गागराई द्वारा लाभुकों के बीच मनरेगा के 100 दिवस पूरे करने वाले मजदूरों का प्रमाण पत्र तथा जॉब कार्ड का वितरण किया एवं इसके अतिरिक्त किसानों के बीच सरसों बीज का भी वितरण किया गया. मौके पर आईटीडीए के परियोजना निदेशक संदीप दोरायबुरु, सहायक निदेशक, सामाजिक-सुरक्षा, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सरायकेला, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सरायकेला, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी सरायकेला एवं स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी सहित विभिन्न विभाग के पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.
Monday, November 11
Trending
- adityapur-sveep-programme आदित्यपुर: स्वीप कोषांग के तहत “हैप्पी वोटर्स ऑन स्ट्रीट” कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने मोहा मन; अभिभावकों ने भी लिया बढ़चढ़ कर हिस्सा
- kandra-bjp-campaign कांड्रा: चंपाई सोरेन के समर्थन में कांड्रा और डुमरा पंचायत की महिला नेत्रियों ने चलाया जनसंपर्क अभियान, लिया सरायकेला विधानसभा से सदन भेजने का संकल्प video
- saraikela-election-commission-question सरायकेला: निर्वाचन आयोग की भूमिका पर उठ रहे सवाल; सरायकेला सीओ लोकसभा से लेकर विधानसभा चुनाव तक एक ही प्रमंडल में दे रहे सेवा; एसडीओ के साथ रिश्ते को लेकर भी हो रही चर्चा
- adityapur-rjd-meeting आदित्यपुर: सरायकेला विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित झामुमो प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने को लेकर राजद समर्थकों ने की बैठक, शामिल हुए गणेश महाली, मांगा आशीर्वाद और समर्थन
- adityapur-minor-thief-caught आदित्यपुर: मगध सम्राट हॉस्पिटल के गैरेज से स्कूटी चुराते दो नाबालिग रंगे हाथ धराया; तीन दिनों से कर रहे थे रेकी देखें cctv footage
- kandra-school-boundary-damage कांड्रा: गृह निर्माण सामग्री को स्कूल के बाउंड्री वॉल से सटाकर गिराने से बाउंड्री वॉल टूटा; कांड्रा स्टेशन जाने वाला मार्ग हुआ संकरा
- adityapur-sweep-programme आदित्यपुर: नगर निगम क्षेत्र में कल चलेगा “हैप्पी वोटर स्ट्रीट्स” कार्यक्रम; बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की मां होंगी मुख्य अतिथि
- chaibasa-unknown-disease-outbreak चाईबासा: गुदड़ी के बड़ाकेसल गांव अज्ञात बीमारी से तीन बच्चों समेत चार लोगों की मौत; मृतकों में दो बच्चे हैं एक ही परिवार के सदस्य