जमशेदपुर में टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा राज्य के 21 वें स्थापना दिवस के मौके पर 5 दिवसीय संवाद की शुरुआत सोनारी स्थित ट्राईबल कल्चर सोसायटी में की गई. जहां 30 राज्यों के 87 आदिवासी समुदाय और 4 हजार प्रतिनिधि शामिल हुए. 30 राज्यों से आए आदिवासी समाज के लोग कला संस्कृति के माध्यम से आदिवासी नृत्य प्रस्तुत किया
. जहां रांची से आए स्वर्गीय राम दयाल मुंडा के पुत्र ने ढोल नगाड़े पर गजब की प्रस्तुति दी. वहीं पोटका से आए आदिवासी समाज के लोगों ने फ्री कॉल डांस प्रस्तुत किया. स्वर्गीय राम दयाल मुंडा के पुत्र ने कहा कि आदिवासी संस्कृति कला को बचाना है, तो इस तरीके के जो कार्यक्रम होते हैं, इसे राज्य के अन्य जिलों में भी आयोजित करने चाहिए, ताकि हमारी कला संस्कृति को अधिक से अधिक लोग जान सके और इसको बढ़ावा मिल सके. वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया गया था. जहां भगवान बिरसा मुंडा की जीवनी पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया गया.