कांड्रा: सरायकेला- खरसावां जिला के सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां एकबार फिर से कांड्रा थाना अंतर्गत थाना अंतर्गत चौका- कांड्रा मार्ग पर लखना सिंह घाटी में एक पुलिस वाहन रक्षक सहित तीन वाहन आपस में टकरा गए.
विज्ञापन
गनीमत रही, कि दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. बताया जाता है, कि पुलिस का रक्षक वाहन और एक मालवाहक 407 में भिड़ंत हो गई. पीछे से आ रहे एक टेंपो ने भी मालवाहक वाहन को टक्कर मार दी. पुलिस के रक्षक वाहन में केवल चालक मौजूद था और टेंपो में भी केवल चालक ही था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. बताते चलें कि इन दिनों चौका- कांड्रा मार्ग दुर्घटना की दृष्टि से डेंजर जोन बन गया है. आए दिन इस मार्ग पर दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं.
विज्ञापन