आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर स्थित मेडिट्रीना अस्पताल पर एक बार फिर से लापरवाही का आरोप लगाते हुए मरीज के परिजनों ने अस्पताल में जमकर बवाल काटा. दरअसल मामला उस वक्त बिगड़ गया जब 65 वर्षीय महिला को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
बताया जाता है, कि महिला सोनापति देवी आदित्यपुर रोड नंबर 21 की रहने वाली थी. जिसे 3 दिन पूर्व पसीना आने की शिकायत पर यहां भर्ती कराया गया था. 2 दिन इलाज करने के बाद कल यानी बुधवार को महिला के परिजनों से 1.40 लाख जमा कराने कहा गया. परिजनों ने किसी तरह पैसे जमा करा दिए. थोड़ी देर बाद चिकित्सकों ने महिला के मौत होने की सूचना दी.
जिस पर परिजन आक्रोशित हो उठे और जमकर हंगामा शुरू कर दिया. परिजनों ने बताया कि महिला को जब यहां लाया गया था उस वक्त वह सामान्य थी, पसीने की शिकायत पर यहां भर्ती कराया गया था, कल तक वह ठीक थी, अचानक डॉक्टरों ने क्रिटिकल बताते हुए 1.40 लाख जमा कराने कहा. पैसे जमा कराने के बाद मृत घोषित कर दिया. साथ ही 90 हजार वापस करने की बात कही. विदित रहे कि पूर्व में भी मेडिट्रीना अस्पताल पर लापरवाही के आरोप लगते रहे हैं. बावजूद इसके अस्पताल पर कोई कार्रवाई नहीं होती है. परिजनों ने बताया कि अस्पताल के प्रबंधक द्वारा किसी रसूखदार सख्शियत का धौंस दिखाकर मरीज के परिजनों को डराया जाता है.