चक्रधरपुर में छठ महापर्व के तीसरे दिन बुधवार को विभिन्न छठ घाटों में छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. सोनुवा , गोइलकेरा, चक्रधरपुर शहर के पुरानी बस्ती संजय नदी छठ घाट में छठ व्रतियों की सबसे अधिक भीड़ रही. यहां हजारों की संख्या में छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. यहां श्री श्री छठ पूजा केंद्रीय समिति के सदस्य व्यवस्था को संभालने में जुटे रहे. प्रशासन और पुलिस के अधिकारी भी मौके पर तैनात रहे. प्रशासन द्वारा ड्रोन से भी निगरानी किया गया.
विज्ञापन
विज्ञापन