सरायकेला: सरायकेला थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक लगातार जारी है. बीते एक महीने के भीतर दर्जन भर चोरी की घटनाओं ने पुलिस की कार्यशैली को कटघरे में खड़ा कर दिया है. हद तो ये है कि एक भी मामले का उद्भेदन करने में पुलिस विफल रही है. चाहे व्यवसायिक प्रतिष्ठान हो, या दुकान अथवा मकान, चोरों के तांडव से हर कोई डरे सहमे है. ताजा मामला कुदरसाही गांव का है. जहां चोरों ने बंद घर का ताला तोड़ कर उसमें रखे समान, नकदी, गहने सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली है. घटना एक नवंबर से सात नंवम्बर के बीच की बताई जा रही है. सात नवम्बर को जब परिवार के लोग घर पुहंचे तो घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला, और घर के सभी सामान गायब मिले. घटना के बाद पीड़ित अशोक कुमार राम ने सरायकेला थाना में लिखित शिकायत किया है. अशोक राम ने बताया, कि परिवार चाईबासा के जगन्नाथपुर में रहते है. कुदरसाही गांव में हाल में ही घर बनाये है. घर बनाने के कारण कभी यहां, तो कभी वहां रहते है. छठ पूजा करने के लिए यहां आये हुए थे, तो देखा कि घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और उसमें रखा टीवी, इन्वर्टर, मिक्सी, बैटरी, नगदी 1.50 लाख, सोने का मांग टीका, टॉप्स सहित कपड़े एवं अन्य सामान गायब हैं. चोरों द्वारा बिजली का मीटर भी तोड़ दिया गया है. घटना के बाद उन्होंने सरायकेला थाना में लिखित शिकायत करते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ करवाई करने की मांग की है. फिलहाल सरायकेला थाना पुलिस द्वारा मामला दर्ज करते हुए तफ्तीश शुरू कर दी गई है. खुलासा कब तक होगा, होगा भी या नहीं इसपर हमारी नजर बनी रहेगी. वैसे क्षेत्र में लगातार हो रहे चोरी की घटनाओं से स्थानीय कारोबारियों में नाराजगी व्याप्त है. जल्द ही व्यवसायियों का एक प्रतिनिधिमंडल जिले के एसपी से मुलाकात करने की योजना बना रहे हैं.
Saturday, November 23
Trending
- saraikela-11th-round-counting सरायकेला: 11 वें राउंड की समाप्ति के बाद भाजपा प्रत्याशी चंपाई सोरेन अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जेएमएम के गणेश महाली से 24202 मतों से आगे
- saraikela-10th-round-counting सरायकेला: दसवें राउंड की समाप्ति के बाद, चंपाई सोरेन 28905 मतों से आगे
- saraikela-9th-round-counting सरायकेला: नौवें राउंड की गिनती समाप्त, चंपाई सोरेन 35493 मतों से आगे
- gaya-nda-candidate-victory गया: हमारी जीत इमामगंज की जनता की जीत: दीपा मांझी.
- Test
- saraikela-8th-round-counting सरायकेला: आठवें राउंड की गिनती समाप्त, भाजपा प्रत्याशी चंपई सोरेन अपने निकटतम प्रतिद्वंदी झामुमो के गणेश महाली से 39105 मतों से आगे
- kharsawan-fourth-round-counting खरसावां: चौथे राउंड के बाद झामुमो प्रत्याशी दशरथ गागराई 13466 मतों से आगे
- ichagarh-third-round-counting ईचागढ़: तीसरे राउंड की समाप्ति पर झामुमो प्रत्याशी सविता महतो अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जेएलकेएमके तरुण महतो से 298 मतों से आगे