जमशेदपुर: आजसू पार्टी के नेता कृतिवास मंडल ने कहा कि जिस प्रकार केंद्र सरकार ने डीजल और पेट्रोल से एक्साइज ड्यूटी में कटौती कर देश की जनता को राहत देने का काम किया गया है. उसी तर्ज पर झारखंड सरकार को भी पहल करने की आवश्यकता है. केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकारों को भी पेट्रोल और डीजल की बढ़ती महंगाई को देखते हुए राज्य की ओर से लगाये गए वैट की दरों में अविलंब कटौती करने कि जरूरत है, जिससे आम जनता को पेट्रोल और डीजल के दामों में राहत मिल सके. श्री मंडल ने कहा कि झारखंड सरकार अगर पेट्रोल और डीजल के वैट की दरों में कटौती करती है, तो झारखंड के तीन करोड़ तीस लाख जनता को राहत मिलेगी. राज्य सरकार को गंभीरता से इसपर चिंतन- मंथन करने की आवश्यकता है. ताकि महंगाई की मार झेल रहे आम जनता को लाभ मिल सके.
विज्ञापन
विज्ञापन