चक्रधरपुर के छह छठ घाटों का सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी पोड़ाहाट, चक्रधरपुर अभिजीत सिन्हा ने निरीक्षण किया. चक्रधरपुर शहरी क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 2 पुराना बस्ती सीढ़ी घाट में जलस्तर अधिक एवं तीव्र बहाव को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर बैरिकेडिंग एवं पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था केंद्रीय पूजा समिति के सदस्यों द्वारा कराई गई.
वहीं चक्रधरपुर थाना पुलिस ने सभी घाटों पर तैराकी में निपुण स्थानीय युवकों की टीम तैनात की है. इसके अतिरिक्त सीआरपीएफ 60 बटालियन से समन्वय स्थापित कर पुराना बस्ती सीढ़ी घाट पर गोताखोर टीम एवं असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर निगरानी हेतु ड्रोन कैमरा की व्यवस्था की है. सुरक्षा और संदेशवाहन के लिए सभी छठ घाटों पर लाउड स्पीकर की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है.
व्रतियों की सुरक्षा के लिए शहर के तीन प्रवेश मार्गों पर 10 नवंबर की संध्या एवं 11 नवंबर की सुबह भारी वाहनों का प्रवेश अनुमंडल पदाधिकारी, पोड़ाहाट के आदेशानुसार निरुद्ध किया गया है. त्योहार के उल्लास में चक्रधरपुर थाना पुलिस असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर निरंतर पैनी निगाह रख रही है. छठ घाटों के निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी के साथ चक्रधरपुर नगर परिषद के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार, अंचल अधिकारी चक्रधरपुर बाल किशोर महतो एवं पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चक्रधरपुर प्रवीण कुमार, स्थानीय वार्ड पार्षद दिनेश कुमार जेना एवं छठ पूजा समिति के सदस्य उपस्थित रहे.