दुमका: लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस के तहत सभी जिलों में तैयारियां अंतिम चरण में है.
इसमें शहरी निकाय एवं स्थानीय सामाजिक संगठन भी पूरी मुश्तैदी से जुटी है. झारखंड की उपराजधानी दुमका में भी छठ पर्व की तैयारी अंतिम दौर में है. यहां खूंटा बांध तालाब को विशेष रूप से नगर परिषद की ओर से तैयार किया जा रहा है. सोमवार को नगर उपाध्यक्ष विनोद कुमार लाल ने शहर के सभी छठ घाटों का दौरा कर घाटों पर साफ- सफाई का निर्देश दिया. उन्होंने भरोसा दिलाया कि समय पर सभी छठ घाटों को दुरुस्त कर लिया जाएगा, ताकि व्रतियों को किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े. साथ ही सभी छठ घाटों में श्रद्धालुओं के लिए कोविड प्रॉटोकॉल को सख्ती से पालन कराने का भी निर्देश दिया.