कांड्रा: सराययकेला जिले के कांड्रा थाना अंतर्गत रविवार देर रात कांड्रा- चौका मार्ग पर रोहिणी ढाबा के निकट खाली सिलेंडर लदे ट्रक एवं कोयला लदा टीपर में आमने- सामने जोरदार टक्कर हो गई.
जिसमें ट्रक का ड्राइवर अपने केबिन में ही फंस गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. उधर मौके का फायदा उठाते हुए टीपर ड्राइवर फरार हो गया. इसी बीच चांडिल से मुख्यमंत्री के प्रोग्राम से सरायकेला लौटते हुए कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार और पूरा प्रशासनिक महकमे की मदद से भारी मशक्कत के बाद ड्राइवर को बाहर निकाला गया एवं जेएआरडीसीएल के एंबुलेंस से तत्काल बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर भेजा गया. इधर दुर्घटना होने के कारण लगभग 2 घंटा आवागमन बाधित रहा. दोनों ही गाड़ियों को रोड से हटाने के बाद आवागमन सुचारू रूप से चालू किया गया.