हरिहरपुर में दिवाली के तीसरे दिन ग्रामीण क्षेत्रों में आदिवासी मूलवासीयों ने सोहराय व बंदना पर्व मनाया. पशुधन का त्यौहार सोहराय व बंदना पर हरिहरपुर में बैलों को नचा कर खुशी मनाया गया .रविवार को हरिहरपुर मैदान में बैल खूंटाव का आयोजन किया गया. जिसमें सर्वप्रथम गांव की महिलाओं ने बैलों की पारंपरिक तरीके से पूजा अर्चना की. तत्पश्चात बैलों को खूंटे में बांधकर मंदार की थाप पर खूब नचाया गया एवं गांव की महिलाओं और ग्रामीणों ने नाचगान कर खूब जश्न मनाया. जिसमें हरिहरपुर के किसानों ने प्रतियोगिता में भाग लिया.
गम्हरिया प्रखंड सहित विभिन्न गांवों में गोरू खूंटाव का आयोजन किया जा रहा है. गौरतलब है कि दिवाली के तीसरे दिन संथाल बहुल गांव में सोहराय तथा कुड़मी गांव में बंदना पर्व मनाया जा रहा है. गुहाल पूजा के तीसरे दिन बैलों को खूंटा में बांध कर खूब नचाया जाता है. यह त्यौहार मुख्य रूप से पशुधन के लिए आयोजन किया जाता है, जिसमें पशुओं के सुख शांति के लिए पूजा की जाती है.
देखें video
मुख्य अतिथि के रुप में आगामी पंचायत के जिला परिषद भाग 13 से चुनाव लड़ रहे अख्तर हुसैन का भव्य स्वागत किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में गम्हरिया प्रखंड के पूर्व प्रमुख रामदास टूडू, झामुमो के केंद्रीय सचिव कृष्णा बास्के, राम हांसदा, गौतम महतो, राजेश भगत आदि मौजूद रहे.
video
अख्तर हुसैन (जिप प्रत्याशी गम्हरिया भाग- 13)
Exploring world