सरायकेला: सरायकेला थानांतर्गत नुवागावं पंचायत के छोटालुपुंग निवासी सुकरा टुडू का पुत्र दारासिंह टुडू पिछले 9 दिनो से अपने घर से लापता है. परिजनो ने सभी रिश्तेदारो व अन्य जगह में काफी खोजबीन की लेकिन अब तक लापता दारा सिंह टुडू का कोई पता नही चल पाया है. परिजनो को कहीं से किसी प्रकार की सूचना नही मिलने पर थक हार कर थाना में सनहा दर्ज कराए है. परिजनो ने बताया दारा सिंह टुडू पैर से दिव्यांग है, जो 28 अक्टूबर सुबह साढे 10 बजे से अपने घर से लापता है. वे अपने बेनेटिक स्कूटर जेएच 05 एफ 6950 के साथ लापता है. परिजनो ने बताया लापता दारा सिंह टुडू के संबंध में किसी प्रकार की जानकारी मिलने पर वे मोबाइल नंबर 6205200043 या 7903960670 पर सूचना दे सकते है. सूचनादाता का नाम गुप्त रखते हुए उचित इनाम दिया जाएगा. परिजनो की शिकायत के आधार पर पुलिस भी खोजबीन में जुट गयी है.


