अंधेरे पर प्रकाश के विजय का त्योहार दीपावली यानी दीपोत्सव को लेकर हर ओर उल्लास है. इससे बाजार भी अछूता नहीं रहा. बुधवार को चक्रधरपुर में साप्ताहिक हाट के साथ ही दीपावली की पूर्व संध्या भी रही.
यही वजह है कि सुबह से ही बाजार में काफी गहमागहमी रही. बार-बार लोगों को मुख्य सड़क पर ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझना पड़ा. वहीं बाजार में लो्गों ने जमकर खरीदारी की. लोगों ने परंपरानुसार खासतौर पर मिट्टी के बने दीये की खरीदारी की. साथ ही बाती, तेल, पूजन सामग्री, सजावट के सामान, मिष्ठान्न सामग्री आदि भी खरीदे गए. कुछ प्रतिबंधों के बावजूद पटाखों की भी खूब मांग रही. चक्रधरपुर के भारत भवन परिसर में प्रशासन की अनुमति से पटाखे का बाजार लगा और लोगों ने यहीं से फूलझड़ी, अनार, पटाखे, चकरी आदि की खरीदारी की.
लक्ष्मी व गणेश जी की प्रतिमा की रही मांग
पंरपरानुसार दीपावली के शुभ अवसर पर लक्ष्मी जी व गणेश जी की पूजन का भी विशेष महत्व है. यही वजह है कि दीपावली के पूर्व संध्या पर चक्रधरपुर के बाजारों में लक्ष्मी जी व गणेश जी तरह-तरह की प्रतिमाएं दिखीं. लोगों ने अपनी पसंद और सार्मथ्यानुसार लक्ष्मी जी व गणेश जी की प्रतिमाओं की खरीदारी की.