दुमका: हैप्पी क्लब अध्यक्ष विकास कुमार भगत के नेतृत्व में सोमवार को बीडीओ शिकारीपाड़ा को एक ज्ञापन सौंपा गया. सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिकारीपाड़ा में लापरवाही एवं अनियमितता बरती जा रही है. स्वास्थ्य केंद्र भवन के दाहिनी ओर जंगली पेड़- पौधे उग आए हैं. मुख्य पथ से स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंच पथ के दाहिने ओर भी जंगली पेड़- पौधे उगे हुये हैं. स्वास्थ्य केंद्र भवन परिसर में नियमित रूप से साफ सफाई नहीं की जाती है. भवन के लगभग सभी खिड़की के शीशे टूटे हुए हैं. जिसके कारण भारी मात्रा में गंदा बरसात का पानी घुस जाता है. भवन को देखकर लगता, कि 10-12 सालों से रंग- रंगोन नहीं हुआ है. भवन में रंग- रंगोन की आवश्यकता है. भवन परिसर के अंदर विशाल सेमर का पेड़ है, जो भवन के ऊपर गिरने से भारी नुकसान पहुंचा सकता है. जिससे मानवीय एवं आर्थिक नुकसान हो सकता है. उक्त विशाल वृक्ष को काटने की आवश्यकता है. भवन के अंदर पर्याप्त लाइट की व्यवस्था नहीं है. समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिकारीपाड़ा परिसर के अंदर काफी पुराने भवन जर्जर हो चुके हैं, जिसे हटाने की आवश्यकता है. काफी लोग जर्जर भवन के आसपास बैठे रहते हैं, जिससे दुर्घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता है. बताया गया है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीमार है. जिसे तत्काल स्वस्थ करने की आवश्यकता है. भवन के अंदर नियमित रूप से साफ- सफाई होनी चाहिए. खिड़कियों के शीशे पिछले दो-तीन साल से टूटे हुए हैं, जिसकी मरम्मत नहीं करवाई जा रही है. मुख्य पथ NH114A से स्वास्थ्य केंद्र आने तक पहुंच पथ भी नहीं है. समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के अंदर वाटर फिल्टर लगा हुआ था, जिससे मरीज शुद्ध पानी पी रहे थे, परंतु उसको हटा दिया गया. इस दौरान वरुण चंद्र, प्रशांत भगत, प्रकाश पंडित, मंकीर अंसारी, राजावल मियां, सुरेश ठाकुर, सगीर अंसारी, अंजन देयासी, इत्यादि हैप्पी क्लब के सदस्य मौजूद थे
Wednesday, November 27
Trending
- kharsawan-mla-welcome खरसावां: नवनिर्वाचित विधायक दशरथ गागराई के तीसरी बार जीत पर अख्तर हुसैन और मोहम्मद करीम ने किया बुके देकर स्वागत
- saraikela-kandra-road-accident सरायकेला: तेल लेने जा रहे ट्रेलर से टकराई बाइक; तीन लोग हुए घायल
- adityapur-ipta-workshop आदित्यपुर: संविधान दिवस के मौके पर इप्टा ने किया कार्यशाला का आयोजन; बोले समाज विज्ञानी रविंद्र नाथ चौबे- संविधान में संशोधन की जरूरत, अल्पसंख्यक कौन परिभाषित नहीं
- chaibasa-jmm-leader-congrats चाईबासा: इंडिया गठबंधन की जीत पर झामुमो नेता दीपक प्राधन ने दी बधाई
- adityapur-gamharia-vikas-samitee आदित्यपुर: 75 वें राष्ट्रीय संविधान दिवस पर आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति ने किया बाबा साहब अंबेडकर को नमन; बोले पुरेन्द्र- हमें संविधान के मूल्यों का महत्व याद दिलाता है यह दिन
- gamharia-usha-more-accident गम्हरिया: उषा मोड़ चौराहे के समीप हुआ जोरदार सड़क हादसा; ट्रेलर से टकराए बाइक पर सवार दो युवक, हुए बुरी तरह घायल
- jamshedpur-society-issue जमशेदपुर: पारडीह के त्रिवेणी भास्कर सिटी में रहने वाले लोग बिल्डर से परेशान; लगाई न्याय की गुहार
- khuntpani-samvidhan-divas-celebration खूंटपानी: विभिन्न पंचायतों में सामाजिक संस्था एस्पायर एवं बाल अधिकार सुरक्षा मंच की ओर से मनाया गया संविधान दिवस