सरायकेला के गम्हरिया स्थित टाटा ग्रोथ शॉप यानी टीजीएस द्वारा निकाले गए अप्रेंटिस बहाली के विरोध में सोमवार को फिर से झमुमो ने टीजीएस गेट पर प्रदर्शन किया और प्रबंधन के नाम एक मांग पत्र सौंपा.
देखें video
जानकारी देते हुए झामुमो जिला अध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो ने बताया कि टीजीएस में जो अपरेंटिस की बहाली निकाली गई है, उसमें कंपनी की ओर से स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता न देते हुए बाहरी युवाओं को बहाल किया जा रहा है. आज प्रबंधन को एक मांग पत्र सौंपा गया है, अगर प्रबंधन उनकी मांगों पर विचार नहीं करती है, तो आने वाले दिनों में फिर से आंदोलन की जाएगी.
देखें video
डॉ शुभेंदु महतो (झामुमो जिलाध्यक्ष)
विदित रहे कि झामुमो लगातार टाटा ग्रोथ शॉप में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता देने की मांग को लेकर आंदोलन चला रही है. रविवार को भी झामुमो ने टीवीएस गेट पर प्रदर्शन कर बाहरी युवाओं को बहाल किए जाने का विरोध किया था. इधर प्रबंधन के एचआर हेड ने झामुमो की मांग से प्रबंधन को अवगत कराने की बात कही है. साथ ही उन्होंने कहा है, कि इनकी मांगों पर निश्चित तौर पर विचार किया जाएगा. जल्द ही पार्टी को प्रबंधन के निर्णय से अवगत करा दिया जाएगा.
देखें video
सुजीत कुमार (एचआर)