चांडिल : जिला विधिक सेवा प्राधिकर सरायकेला के तत्वावधान मे ईचागढ़ प्रखण्ड अन्तर्गत पंचायत मैसाड़ा, पुरानडीह लहरा पाड़ा, वुदालंग टोला काशीडीह में ग्रामीणों को कानुनी जानकारी दिया. इस दौरान विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, डायन प्रथा, घरेलू हिंसा, छुआछूत, महिलाओं का अधिकार, सूचना का अधिकार, बाल विवाह, बाल मजदूर, अनाथ बच्चों को लालन पालन, आयुष्मान कार्ड, श्रम कार्ड, वज्रपात से मृत्यु होने पर तथा सरकार द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याण कारी योजना के वारे में ग्रामीणों को कानुनी जानकारी दिया. मौके पर वलराम पुरान, तारीफ उराँव, फालगुनी पुरान, तारा देवी, लुकाई देवी, गुरुमनी देवी आदि उपस्थित थे.


विज्ञापन

विज्ञापन