सरायकेला जिले के राजनगर प्रखंड के हेंसल बाजार में ऑल इंडिया स्मॉल मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन एआईएसएमडब्लूए द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत “एक ज्योत शहादत के नाम” कार्यक्रम आयोजित की गई. यह कार्यक्रम ऑल इंडिया स्माल मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के कोल्हान सचिव रविकांत गोप की अध्यक्षता में रखी गई थी. वहीं कार्यक्रम के दौरान कोरोना काल में स्वास्थ्यकर्मी, पत्रकार, पुलिस, सैनिक सहित सभी शहीद नागरिकों की याद में कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. सभी उपस्थित लोगों ने शहीदों के आत्मा की शान्ति के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा.
कार्यक्रम में ऐसोसिएशन के बिहार/ झारखंड/ बंगाल प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया ने कहा कि कोरोनाकाल में उन सभी की कुर्बानी से ही मानवजाति की रक्षा हुई है, जिन्होंने फ्रंटलाईन वॉरियर के रूप में काम किया. उन्होंने कहा पत्रकार हो या पुलिस, डाॅक्टर हो या सेना के जवान सभी ने अहम भूमिका अदा की है.
प्रदेश के सह प्रभारी शंकर गुप्ता ने कहा, कि राज्य सरकार से शहीद पत्रकार साथियों के आश्रित को मुआवजा हेतु पहल की गई है और पत्रकार साथियों की शहादत बर्बाद नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा, कि पत्रकार, पुलिस, डाॅक्टर, सेना, समाजसेवियों और आम नागरिक ने भी अहम भूमिका अदा की है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व ऐसोसिएशन के प्रदेश महासचिव सुनील पांडेय, कोल्हान सचिव रविकांत गोप, सरायकेला जिला सचिव दीपक महतो, पूर्व विधायक अनंतराम टूडू, सीएचसी प्रभारी जगन्नाथ हेंब्रम, एएसआई अनिल सिंह, बजरंग बली पूजा समिति के अध्यक्ष गोपाल सरकार, सचिव मनोज पटनायक, कोषाध्यक्ष आनंद साहू, किशोर नंद, दिलीप पंडा, निरंजन खंडाईत, जरासिहं साहू, मानस साहू, अजित मंडल, चंडी गोप, कार्तिकेस्वर महाकुड़, कुंदन ज्योतिषी, आलोक ज्योतिषी सहित अन्य कई गणमान्य उपस्थित थे.
Saturday, November 23
Trending
- saraikela-ganesh-mahali-dharna सरायकेला: झामुमो प्रत्याशी गणेश महाली बैठे धरने पर, निर्वाचन आयोग पर लगाया धांधली का आरोप
- west-singhbhum-election-result पश्चिमी सिंहभूम के सभी पांच सीटों पर “इंडिया” की फतह, बीजेपी- एनडीए का सूपड़ा साफ
- saraikela-big-breaking सरायकेला: हार के बाद झामुमो प्रत्याशी, गणेश महाली ने निर्वाचन आयोग की भूमिका पर उठाए सवाल; रिकाउंटिंग की उठाई मांग
- gaya-jdu-leader-victory गया: जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी की जीत पर जिला परिषद उपाध्यक्ष ने दी बधाई, कहा- जनता ने काम नहीं करने वालों को सबक सिखाया video
- saraikela-champai-soren-won सरायकेला: 15 वें राउंड की गिनती समाप्त, भाजपा के चंपाई सोरेन ने झामुमो के गणेश महाली को 20508 मतों से हराया
- saraikela-14th-round-counting सरायकेला: 14 वें राउंड की गिनती के बाद भाजपा के चंपाई सोरेन झामुमो के गणेश महाली से 18836 मतों से आगे
- saraikela-13th-round-counting सरायकेला: 13 वें राउंड की गिनती के बाद भाजपा के चंपाई सोरेन झामुमो के गणेश महाली से 19852 मतों से आगे
- saraikela-12th-round-counting सरायकेला: 12 वें राउंड की गिनती के बाद भाजपा के चंपाई सोरेन झामुमो के गणेश महाली से 24655 मतों से आगे