सरायकेला: लोगों को रेलवे में नौकरी दिलाने एवं कुसमांड़ा समूह में लोन दिलानें के नाम पर 5.47 लाख रुपये ठगनें का एक मामला प्रकाश में आया है. इस मामलें पर खरसावां थाना क्षेत्र के बड़ा आमदा निवासी बेबी महतो के लिखित बयान पर खरसावां थाना के आमदा ओपी में सरायकेला- खरसावां आजसू महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रीता सरदार सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापामारी कर रही है. आरोपी पुलिस से बचने के लिए पता ठिकाना बदल रहे है.
ठगी का आरोपी जयराम सरदार
बेबी महतो के अनुसार सरायकेला के जगन्नाथपुर निवासी सह सरायकेला- खरसावां आजसू महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रीता सरदार अपने पति जयराम सरदार एवं गम्हारिया निवासी गोपीनाथ प्रधान के साथ मिलकर रेलवे में नौकरी दिलाने एवं महिला मसूह को लोन दिलाने के नाम पर ठगी के जाल में फंसाया और उनको लाखों की चपत लगाई. इनलोगों ने कुसमांड़ा समूह से लोन दिलाने, पीएनजीबी से लोन दिलाने, रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर कुल 111 लोगों से ठगी की है. कुसमांड़ा समूह से लोन दिलाने के नाम पर 84 लोगो से 2.52 लाख रूपये, पीएनजीबी से लोग दिलाने के नाम पर दो लोगो से 30 हजार तथा रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 25 लोगों से 10 से 60 हजार करके 2.52 लाख रूपये ठगी की है. खरसावां के बड़ा आमदा निवासी बेबी महतो की शिकायत पर खरसावां के आमदा ओपी में मामला दर्ज किया गया है. इस मामले पर खरसावां थाना प्रभारी प्रकाश कुमार रजक ने बताया, कि इस मामले की तहकीकात जारी है. आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है. जल्द आरोपी सलाखों के पीछे होंगे.
ठगी का आरोपी गोपीनाथ उर्फ फ्रिंस
कुसमूह से लोन दिलाने हेतु 2.52 लाख की ठगी
खरसावां के बडाआमदा निवासी बेबी महतो ने शिकायत दर्ज कराया है कि खरसावां के आमदा रेलवे काॅलोनी में रहकर आजसू महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष रीता सरदार मई महीना में मुझसे संर्पक कर कुसमांड़ा समूह में जुडे रहने का हवाला देते हुए समूहो को लोन दिलाने का काम करने की बाते कहते हुए सात-सात व्यक्ति का समूह बनानें को कहा. इस तरह 84 लोगो के 12 समूह बना कर प्रति व्यक्ति तीन-तीन हजार करके 2.52 लाख रूपये उठाकर आधार कार्ड, पैन कार्ड तथा सेविंग अकाउट खाता का फोटो कापी के साथ रीता सरदार को कैश दिया गया. रीता सरदार अपने एक साथी जिसका नाम गोपीनाथ प्रधान उर्फ प्रिंस अपने आप को कुसमांड़ा समूह का कर्मचारी बताता था. कई बार गोपीनाथ प्रधान और रीता सरदार घर आकर पैसा लिए तथा कुसमांड़ा समूह का जाली कागजात दिखाकर विश्वास में लेकर पैसा लेने का आरोप लगाया है.
पीएनजीबी से लोन दिलाने हेतु 45 हजार की ठगी
रीता सरदार एवं गोपीनाथ प्रधान उर्फ प्रिंस पर पीएनजीबी से लोग दिलाने के नाम पर दो लोगो से 45 हजार की ठगी का आरोप है. रीता सरदार के कहने पर विगत 26 जुन 2021 को पीएनबी बैक बड़बिल के खाता संख्या 2744000100054898 में कैश 30 हजार जमा किया गया तथा रीता सरदार को अगस्त 2021 में पीएनजीबी के नाम पर 15 हजार कैश दिया गया.
रेलवे में नौकरी के नाम पर 2.50 लाख की ठगी
आजसू नेत्री रीता सरदार एवं उनका साथी गोपीनाथ प्रधान उर्फ प्रिंस पर रेलवे में जान पहचान का हवाला देते रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर कुल 25 लोगों से 10 से 60 हजार करके कुल 2.50 लाख रूपये ठगी करने का आरोप है. सभी लोगों से गुगल पे और फोन पे के माध्यम से मोबाईल नवंर 840698403 के जयराम सरदार के नंबर पर भेजा गया है. भेजने वालो में शिव शंकर महतो ने गुगल पे और फोन पे के माध्यम से 16 अगस्त को 20 हजार, 17 अगस्त-2021 को 10 हजार, 9 सितम्बर को 25 हजार, 10 सितम्बर को 5 हजार करके कुल 60 हजार रूपये भेजा गया. इसके अलावे श्रषिकेश महतो ने 2 अगस्त को 10-10 हजार करके कुल 20 हजार, रेशमा तांती ने 20 अगस्त को एक बार 20 हजार, दूसरी बार 15 हजार तथा 18 अगस्त को 10 हजार भेजा है. इसके अलावे अलग- अलग माध्यम से कुल 5.47 लाख रूपये की ठगी गई है. पैसा वापस मागने पर कुछ न कुछ बहाना करके टाल देते है.
रीता पहले ही आजसू से दे चुकी है इस्तीफा: छवि
इधर सरायकेला- खरसावां आजसू जिलाध्यक्ष छवि महतो ने कहा कि रीता सरदार आजसू महिला मोर्चा के सरायकेला- खरसावां जिलाध्यक्ष पद से पहले ही इस्तीफा दे चुकी है. उनका इस्तीफा एक महिना पहले ही स्वीकार कर लिया गया है. अगर रीता सरदार पर कुछ आरोप है तो पुलिस उसपर जांच कर कार्रवाई करेगी. इस मामले से पार्टी का कोई लेना देना नही है.