सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के टीचर ट्रेनिंग मोड़ स्थित एक होटल से लगातार दूसरे दिन एक्सपायरी थम्स अप कोल्ड ड्रिंक और अमूल कंपनी के छाछ बरामद किए हैं.
विदित रहे कि शुक्रवार को भी उक्त होटल से कोल्डड्रिंक पीने से चार लोग बीमार हो गए थे, जिनका सीएचसी गम्हरिया में ईलाज चल रहा है. वैसे होटल के मालिक ने इसके पीछे एजेंसी को जिम्मेदार ठहराया है.
बताया जा रहा है कि यहां एक साल पुराने कोल्डड्रिंक छाछ और लस्सी खपाया जा रहा था. वैसे होटल मालिक ने भूलवश एजेंसी वालों पर भरोसा करते हुए माल खरीदने की बात कही है. वहीं कोल्डड्रिंक पीकर बीमार पड़ने की बात को सिरे से खारिज किया है.
इधर शनिवार को फूड सेफ्टी विभाग ने होटल में दबिश दी और दर्जनों एक्सपायर कोल्ड ड्रिंक और छाछ जप्त किए हैं. फिलहाल विभाग आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. वैसे अहम सवाल ये है कि इस मामले का असली गुनाहगार कौन है. कंपनी, डस्ट्रिब्यूटर या होटल मालिक ! क्या विभाग इस मामले की तह तक जाकर दोषियों को ढूंढ सकेगी या मामला ठंडे बस्ते में चल जाएगा इसका इंतजार रहेगा.