झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री पूर्वी सिंहभूम जिले के प्रभारी मंत्री मिथिलेश ठाकुर शुक्रवार को जमशेदपुर पहुंचे. जहां उन्होंने जिला समाहरणालय सभागार में सभी विभागों के कार्यों का विस्तृत ब्यौरा लिया. साथ ही संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को सरकारी योजनाओं को आम लोगों तक सुगमता से पहुंचाने का निर्देश दिया. इस संबंध में जानकारी देते हुए मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने बताया, कि पिछली सरकार की विफलताओं के कारण महत्वपूर्ण योजनाएं धरातल पर नहीं उतर सकी. योजनाएं तो पास हो गई, लेकिन उन्हें भगवान भरोसे छोड़ दिया गया. बागबेड़ा गोविंदपुर जलापूर्ति परियोजना के संबंध में मंत्री ने बताया कि गोविंदपुर परियोजना लगभग पूरी हो चुकी है. बागबेड़ा जलापूर्ति योजना भी जल्द ही पूरा हो जाएगा कुछ वित्तीय स्थिति खराब थी, लेकिन उनके प्रयास से उसमें सुधार कर दिया गया है. उन्होंने चाईबासा जलापूर्ति योजना में अनियमितता की शिकायत मिलने पर जेई सहित चार अधिकारियों को निलंबित करने के साथ ही विभागीय कार्रवाई का निर्देश देने की बात कही. वही दूसरे सत्र में मंत्री ने इंजीनियरिंग विभाग की समीक्षा किए जाने की बात कही. मंत्री ने बताया, कि सभी विभागों की समीक्षा के क्रम में कई खामियां भी पाई गई है. खासकर स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सकों की कमी के कारण आम लोगों को हो रही परेशानियों पर उन्होंने सिविल सर्जन को सभी स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सक उपलब्ध कराने का निर्देश दिए जाने की बात कही. इसके लिए पारा चिकित्सकों का सहयोग लेने की भी उन्होंने बात कही है. इस दौरान जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक सरयू राय, रामदास सोरेन, उपायुक्त सूरज कुमार सहित सभी विभागों के प्रभारी मौजूद रहे.
Sunday, November 24
Trending
- saraikela-final-election-counting-result सरायकेला: चंपाई ने बचाई अपनी किला, खरसावां और ईचागढ़ सीट पर झामुमो ने किया कमबैक
- jamshedpur-final-election-counting-result जमशेदपुर: छः में से चार सीटों पर झामुमो का कब्जा, कांग्रेस को दो सीटों का नुकसान, सरयू और पूर्णिमा ने बचाई एनडीए की लाज
- saraikela-ganesh-mahali-dharna सरायकेला: झामुमो प्रत्याशी गणेश महाली बैठे धरने पर, निर्वाचन आयोग पर लगाया धांधली का आरोप
- west-singhbhum-election-result पश्चिमी सिंहभूम के सभी पांच सीटों पर “इंडिया” की फतह, बीजेपी- एनडीए का सूपड़ा साफ
- saraikela-big-breaking सरायकेला: हार के बाद झामुमो प्रत्याशी, गणेश महाली ने निर्वाचन आयोग की भूमिका पर उठाए सवाल; रिकाउंटिंग की उठाई मांग
- gaya-jdu-leader-victory गया: जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी की जीत पर जिला परिषद उपाध्यक्ष ने दी बधाई, कहा- जनता ने काम नहीं करने वालों को सबक सिखाया video
- saraikela-champai-soren-won सरायकेला: 15 वें राउंड की गिनती समाप्त, भाजपा के चंपाई सोरेन ने झामुमो के गणेश महाली को 20508 मतों से हराया
- saraikela-14th-round-counting सरायकेला: 14 वें राउंड की गिनती के बाद भाजपा के चंपाई सोरेन झामुमो के गणेश महाली से 18836 मतों से आगे