. इस दौरान तिरूलडीह पंचायत सचिवालय के कार्यशाला में बीडीओ राकेश गोप, कनीय अभियंता, मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक आदि ने मनरेगा योजना मे अधिक से अधिक मजदूर अपना जॉब कार्ड बनाकर रोजगार से जुड़ने के बारे लोगों को जागरूक किया. इस दौरान सौ दिन कार्य कर चुके मनरेगा मजदूरों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. वहीं दर्जनों नये मजदूरों का जॉब कार्ड भी बनाकर दिया गया. बीडीओ राकेश गोप ने बताया कि 22 सितम्बर से 15 दिसम्बर तक सभी पंचायत सचिवालयों मे मनरेगा रोजगार महादिवस मनाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जॉब कार्ड धारियों को रोजगार प्राप्त करने, बकाया भूगतान, ई- श्रमकार्ड बनाने संबंधी जानकारी दिया गया. उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य मनरेगा के तहत अधिक से अधिक कार्यदिवस का सृजन कर मजदूरों को सौ दिन रोजगार से जोड़ना है.
विज्ञापन
विज्ञापन