चक्रधरपुर: चक्रधरपुर के भारत सेवाश्रम संघ, वार्ड नंबर 15 में कोरोना वायरस से बचाव के लिए निवर्तमान वार्ड पार्षद लालजी प्रसाद (राजा) द्वारा एक विशेष मॉडल टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया.


जहां वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया. भारत सेवाश्रम संघ परिवार के सानिध्य में आयोजित इस विशेष शिविर में आज गुरुवार को प्रथम एवं द्वितीय डोज के रूप में कुल 190 लोगों का टीकाकरण किया गया. इस शिविर में आमंत्रित अतिथियों चक्रधरपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार, पूर्व नगर अध्यक्ष कृष्णदेव शाह, भारत सेवाश्रम संघ के डॉक्टर, स्वास्थकर्मियो आदि को बुके एवं साल ओढ़ा कर स्वागत किया गया. साथ ही 50 वर्ष से अधिक उम्र के वैक्सीन लेने वाले लोगों को साड़ी देकर सम्मानित किया गया. टीकाकरण शिविर में कोविड-19 के प्रसार से बचाव हेतु उचित समाजिक दूरी का अनुपालन, फेस मास्क पहनने की अनिवार्यता, स्वास्थ्य कर्मियों एवं स्वयंसेवकों के लिए उत्तम भोजन की व्यवस्था, दिव्यांग व्यक्तियों के लिए विशेष प्रावधान के साथ ही टीकाकरण केंद्र में प्रवेश से पहले प्रत्येक को सेनेटाइज करने के पश्चात ही टीकाकरण शिविर में प्रवेश दिया गया. इस प्रकार उक्त कैंप में समस्त नियमों का अनुपालन करते हुए सफलतापूर्वक कुल 190 लोगों का टीकाकरण किया गया. मौके पर वार्ड नंबर 15 के वर्तमान वार्ड पार्षद लालजी प्रसाद ने टीकाकरण के लिए आए लोगों के बीच में मास्क एवं दवाइयों का वितरण किया. शिविर में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व नगर अध्यक्ष कृष्णदेव शाह उपस्थिति थे. टीकाकरण का कार्य एएनएम सिखा रानी, रॉली महतो, शोभा, ममता बोइपाई ऑपरेटर रीमा महतो और राखी रवि द्वारा संपन्न किया गया. इस शिविर को सफल बनाने के लिए मुख्य रूप से पवन प्रसाद, महादेव भगत, सत्यदेव सागर, बसंत महतो, भवानी महतो, अमित मुखी, रवि राव, यश राठौर, निताई दास, गणेश प्रसाद, सोनू प्रसाद, शंकर समाशी,महेश वंदनी, संजय रवानी, टिंकु रवानी आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
