Saraikela: संभावित त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021 के जिले में सफल एवं सुचारु रुप से संचालन और क्रियान्वयन के लिए प्रत्येक स्तर पर प्रशासनिक तैयारियां जारी हैं. इसी के तहत सरायकेला प्रखंड अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021 के सफल संचालन और क्रियान्वयन के लिए प्रखंड कार्यालय में 6 कोषांगों का गठन किया गया है. सरायकेला प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने उक्त सभी कोषागों का गठन करते हुए कोषागों के लिए प्रतिनियोजित अधिकारी एवं कर्मियों को प्रखंड मुख्यालय में रहने का निर्देश जारी किया है. जिसमें अनुसेवी मुन्नी सरदार को प्रखंड विकास पदाधिकारी के आदेशपाल के रूप में कार्य करने का निर्देश दिया गया है.
जाने किसे क्या मिली जिम्मेदारी
1. कार्मिक कोषांग:
सरायकेला प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिलीप कुमार सहित बीटीएम चंदन कुमार, इम्तेयाज अहमद, रंजीत कुमार, मीनकेतन प्रधान, संजय कुम्हार, भीष्म सिंह मुंडा एवं नंदकिशोर विश्वकर्मा प्रतिनियोजित किए गए हैं.
2. निर्वाचन सह प्रशिक्षण कोषांग:
प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी विमोला तिर्की सहित एटीएम जयपाल गोप, ईश्वर चंद्र महतो, अमन अहमद, विजय कुमार दुबे, विचित्रानंद प्रधान, विराजमय मंडल, राजेश राम, अशोक कुमार मंडल, गौरहरि कुंभकार, गंगाराम सोय, मनोज कुमार राय, दीपक कुमार महतो एवं अमरनाथ तिवारी प्रतिनियोजित किए गए हैं.
3. सामग्री कोषांग:
प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी आशीर्वाद महतो सहित प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रश्मि लामाय, शशि भूषण, गीतांजलि कुमारी, रोहित राज राहुल, विजय पाडे़या एवं सोरी देवी प्रतिनियोजित किए गए हैं.
4. आचार संहिता कोषांग:
अंचल निरीक्षक उपेंद्र कुमार सहित बीपीएम हेमंत कुमार, राहुल कुमार, चितरंजन महतो, अभिषेक कुमार, राजेंद्र साण्डिल एवं शान्तनु साहू प्रतिनियोजित किए गए हैं.
5. मीडिया सह हेल्पलाइन एवं प्रतिवेदन कोषांग:
पंचायती राज प्रखंड समन्वयक भूपेंद्र महतो सहित राकेश महतो, सुशील कुंभकार एवं कुना सामल प्रतिनियोजित किए गए हैं.
6. व्यय एवं लेखा कोषांग:
अंचल कार्यालय नाजिर चरण सिंह मुंडा सहित प्रधान लिपिक मुगनी हांसदा, अनिल सोरेन, कृष्णा कारुवा, भुवानी प्रमाणिक एवं विशाल कुमार प्रतिनियोजित किए गए हैं.