GAYA: बिहार के गया जिले के बोधगया एवं परैया प्रखंड मुख्यालयों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों का नामांकन हो रहा है। प्रखंड मुख्यालय में मेला जैसा नजारा है। प्रत्याशी नामांकन के बाद जब बाहर निकल रहे हैं तो उनके समर्थक फूल-माला से लाद दे रहे हैं। समर्थकों के बीच जबरदस्त उत्साह दिख रहा है और एक-दूसरे को गुलाल लगाकर खुशियां मना रहे हैं।
देखें video
बोधगया प्रखंड के कन्हौल पंचायत से साधु मांझी ने मुखिया पद के लिए नामांकन का पर्चा दाखिल किया। इस मौके पर उनके समर्थकों की भारी भीड़ देखी गई। इस मौके पर उपस्थित मुखिया प्रत्याशी साधु मांझी एवं पूर्व मुखिया शंकर यादव ने कहा कि अगर जनता उन पर विश्वास जताती है, तो पूरे पंचायत में समान रूप से विकास योजनाओं को लागू करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा पंचायत कृषि आधारित क्षेत्र है। किसानों के लिए पटवन की व्यवस्था करना एवं नहर, पईन का निर्माण कराना हमारी प्राथमिकता होगी।
देखें video
शंकर यादव (पूर्व मुखिया- कन्हौल पंचायत, बोधगया)
परैया प्रखंड मुख्यालय में परैया खुर्द पंचायत से निवर्तमान मुखिया सुनील कुमार ने भी नामांकन का पर्चा दाखिल किया। इस मौके पर उनके समर्थकों की भारी भीड़ थी। लोग एक-दूसरे को गुलाल और अबीर लगाकर खुशियां मना रहे थे। नामांकन दाखिल कर बाहर निकलते ही समर्थकों ने सुनील कुमार को फूल माला से लाद दिया। उन्होंने बताया कि पंचायत क्षेत्र में उन्होंने काफी काम किया है। अगर इस बार बार जनता उन पर पुनः विश्वास जताती है तो और भी बेहतर काम करेंगे।
सुनील कुमार (मुखिया प्रत्याशी- परैया खुर्द पंचायत)
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट