सरायकेला प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी मृतुन्जय कुमार की अध्यक्षता में सरायकेला प्रखंड के सभी 14 पंचायत के ग्राम पंचायत के कार्यकारी प्रधान, मुखिया एवं पंचायत सचिव के साथ बैठक हुई. बैठक में आगामी पंचायत निर्वाचन के संभावित समय को देखते हुए मतदाता सूची एवं मतदान केंद्र संबंधी विषयों पर चर्चा की गई. तत्पश्चात प्रखंड अंतर्गत संचालित सभी प्रकार की योजनाओं की प्रगति और क्रियान्वयन के बिंदु पर चर्चा की गई.
बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा सभी ग्राम प्रधान, कार्यकारी समिति पंचायत एवं पंचायत सचिवों को निर्देशित किया गया की “ग्रामीणों की आस, मनरेगा से विकास” अभियान के तहत मनरेगा में अधिक से अधिक योजनाओं का चयन करते हुए आचार संहिता लागू होने के पूर्व क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए, ताकि कोरोना वायरस से उत्पन्न परिस्थितियों में लोगों को अधिक से अधिक रोजगार मुहैया कराया जा सके. प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा वर्ष 2016 से 2020 तक की लंबित योजनाओं में लाभुक एवं आपूर्तिकर्ताओं से समन्वय स्थापित कर आवास पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया, जबकि आवास प्लस के तहत सूची में दर्ज वैसे लाभुक जिनका तकनीकी कारणों से आवास स्वीकृत नहीं हो रहा है उनके आवश्यक कागजात जमा कराने और निचले क्रम के लाभुकों को ग्राम सभा से अनुमोदित कराते हुए आवास का लाभ दिलाने का निर्देश दिया गया. श्रम विभाग के तहत संचालित “ई-श्रम पोर्टल” पर लाभुकों के निबंधन हेतु सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। सभी पंचायत में कैंप लगाने का निर्देश दिया गया. साथ ही प्रधान कार्यकारी समिति और पंचायत सचिवों को निर्देश दिया गया कि यदि किसी गांव अथवा टोले में लाभुक दिन के कार्य समाप्ति के पश्चात पोर्टल पर निबंधन कराने को इच्छुक है तो वह प्रखंड कार्यालय को सूचित करें, ताकि वैसे गांव और टोला में रात्रि चौपाल का आयोजन कर श्रम पोर्टल पर अधिक से अधिक लोगों का निबंधन कराया जा सके. बैठक में कंबल वितरण हेतु योग्य लाभुकों का चयन, पेंशन हेतु योग्य लाभुकों का चयन एवं 15 वें वित्त से संचालित योजनाओं के कार्यान्वयन के स्थिति की भी समीक्षा की गई तथा सभी को निर्देशित किया गया कि यथाशीघ्र सभी प्रकार के विकास संबंधी कार्यों का प्रारंभ और निष्पादन कराना सुनिश्चित करें, ताकि किसी भी प्रकार की योजना आगामी पंचायत निर्वाचन के आचार संहिता से प्रभावित ना हो. आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के साथ पंचायत निर्वाचन का कार्य भी संपन्न कराया जा सके. बैठक के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए सवाल और कठिनाइयों का समाधान किया गया तथा सभी कार्यों को ससमय नियमानुसार संपादित करने हेतु निर्देशित किया गया. बैठक में पशुधन योजना हेतु लाभुकों के चयन के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार एवं योग्य लाभुकों के चयन में सबकी सहभागिता हेतु भी सूचित किया गया. बैठक में राशन डीलर द्वारा राशन का वितरण सही से किया जा रहा है, अथवा नहीं तथा धोती- लुंगी और साड़ी का वितरण भी सही से किया जा रहा है या नहीं, इसकी भी की समीक्षा की गई. सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने राशन तथा धोती- लुंगी, साड़ी के वितरण में डीलर द्वारा किए जा रहे कार्य पर संतोष व्यक्त किया गया तथा बताया कि वितरण कार्यों में उन्हें भी सूचना दी जाती है और उनकी उपस्थिति में ही वितरण कराया जा सके. बैठक में प्रभारी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, बीपीओ मनरेगा, प्रखंड समन्वयक पंचायती राज, प्रखंड समन्वयक प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं प्रखंड के सभी पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित थे.
Tuesday, November 26
Trending
- saraikela-accident सरायकेला: अज्ञात कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर; दो युवक घायल; सदर अस्पताल में चल रहा ईलाज
- kharsawan-mla-at-maa-akarshini-darbar खरसावां: चुनाव जीतने के बाद अपने समर्थकों के साथ मां आकर्षिणी के दरबार पहुंचे विधायक दशरथ गागराई, टेका मत्था
- sonua-health-camp सोनुआ: अस्पताल परिसर में लगा आयुष्मान आरोग्य शिविर; 181 लोगों के स्वास्थ्य का हुआ जांच
- kuchai-mla-welcome कुचाई: विधायक दशरथ गागराई के खरसावां से तीसरी बार जीत पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने कुचाई में निकाली विजय जुलूस
- adityapur-police-investigation आदित्यपुर: दस दिन बाद भी विनय सिंह पर जानलेवा हमले के आरोपी टाटा स्टील कर्मी अनूप प्रसाद उर्फ पिंटू पुलिस की गिरफ्त से दूर; दहशत में विनय सिंह का परिवार; बोले थानेदार जल्द गिरफ्त में होंगे दोषी; जांच जारी
- bjp-senior-leader-reaction सरायकेला: बीजेपी के प्रदर्शन पर बिफरे भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक षाड़ंगी, जगन्नाथपुर प्रभारी शैलेंद्र सिंह के फेसबुक पोस्ट पर इस तरह से जताई वेदना
- adityapur-ex-counselors-congratulations गम्हरिया: पूर्व पार्षदों ने दी चंपाई सोरेन को सातवीं बार विधायक चुने जाने पर बधाई
- adityapur-nsmch-new-service आदित्यपुर: नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना के तहत बीमित मरीजों का ईलाज शुरू