पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा प्रखंड अंतर्गत अमराई कितापी गांव के सैकड़ों लोगों ने मंगलवार को जन वितरण प्रणाली के राशन वितरण में घपलेबाजी का आरोप लगाते हुए प्रखंड कार्यालय का घेराव किया.
ग्रामीणों ने अक्टूबर माह का अनाज नहीं मिलने की शिकायत की और प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना- प्रदर्शन किया. आंदोलन का नेतृत्व कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष रामेश्वर बहांदा कर रहे थे. धरना प्रदर्शन में अमराई कितापी के अलावा पालुहासा और मोहनसाई आदि गांवों के लोग भी शामिल हुए. शिकायत के बाद धरना- प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों से बीडीओ सुधीर प्रकाश ने वार्ता की और मामले से जिला आपूर्ति पदाधिकारी को अवगत कराते हुए समस्या के समाधान का आश्वासन दिया. ग्रामीणों ने बताया, कि वे राशन डीलर कांडे चम्पिया से प्रतिमाह पीडीएस का अनाज लेते हैं. अक्टूबर महीने में कार्डधारकों को 14 किलोग्राम गेंहू के बजाय आठ किलो गेंहू दिया गया. वहीं किसी भी कार्डधारक को चावल नहीं दिया गया. जबकि प्रतिमाह 21 किलोग्राम चावल देने का प्रावधान है. ग्रामीणों ने अनाज नहीं देने की जानकारी ली तो डीलर द्वारा बताया गया, कि उसे अक्टूबर माह के चावल का आवंटन नहीं मिला है. वहीं गेंहू में भी कटौती की गई है. धरना- प्रदर्शन में चंद्रमोहन बहांदा, रामसिंह बहांदा, सादो हेम्ब्रम, रामसाय चम्पिया, उपेंद्र बहांदा, रामराई पूर्ति, गंगाराम कोड़ाह, जितेंद्र पूर्ति, गोविंद हेम्ब्रम, शांति गोप, सोनी सोय और रांसी तोपनो समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे.