गोइलकेरा के कायदा, डेरोवा और कोनैना गांवों के सौ से भी ज्यादा ग्रामीणों ने रविवार को डरोवा से जाउबेड़ा को जोड़ने वाली सड़क की मरम्मत की.


हो भाषा वारंग क्षिति लिपि समिति के अध्यक्ष मरकस हस्सा के नेतृत्व में अभियान चलाकर जर्जर सड़क की मरम्मत की गई. गोइलकेरा प्रखंड अंतर्गत डेरोवा से मनोहरपुर मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली सड़क महीनों से काफी जर्जर हालत में थी. बरसात में सड़क पर बड़े- बड़े गड्ढे बन गए थे. जिससे सड़क पर चलना बेहद खतरनाक हो गया था. इसे देखते हुए ग्रामीणों ने एक जेसीबी व तीन ट्रैक्टरों की मदद से मरम्मत का कार्य किया. मरकस हस्सा ने बताया कि सड़क से प्रतिदिन सैकड़ों वाहन गुजरते हैं, लेकिन जिम्मेदार विभाग व प्रशासन द्वारा इसकी मरम्मत नहीं कराई जा रही थी. जिसके बाद हो भाषा वारंग क्षिति लिपि समिति ने सड़क की मरम्मत का बीड़ा उठाया. रविवार को सड़क की मरम्मत के दौरान आठ किमी में गड्ढों को भरा गया. श्रमदान करने वालों में चम्बरा चेरोवा, कमल चेरोवा, कोलाय चेरोवा, सुखलाल, मंदरु अंगरिया, इलियाजर हस्सा, माना चेरोवा, मंगल अंगरिया, माधो सुरीन, चोकरो सुरीन, चारो चेरोवा, रामलाल चेरोवा, शम्भू लोहार, गुसा रौतिया, सालुका बोदरा, बोवास मुंडरी, बोवास भेंगरा, बुधलाल चेरोवा, सुखराम, चंद्रमोहन सुरीन आदि शामिल रहे.
