जमशेदपुर में भी ब्राउन शुगर के कारोबारियों की भूमिका बढ़ती जा रही है. पड़ोसी जिला सरायकेला के आदित्यपुर से निकलकर अब इसके कारोबारी जमशेदपुर में भी सक्रिय हो गए हैं. रविवार को टेल्को पार्क के समीप से पुलिस ने दो युवकों को सौ पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए एक युवक का नाम निखिल तिवारी बताया गया जो खड़ंगझाड़ का रहनेवाला है, जबकि दूसरा आदित्यपुर का रहनेवाला है. जानकारी देते हुए टेल्को थाना पुलिस की ओर से बताया गया कि डीएसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. आगे भी इस तरह का अभियान जारी रहेगा
विज्ञापन
विज्ञापन