पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर अनुमंडल के बन्दगांव प्रखण्ड के सुबानसाई और परसाबहाल के बीच विजय नदी पर पुल निर्माण की मांग को लेकर क्षेत्र के ग्रामीण लंबे समय से आवाज उठा रहे हैं.
यहां पुल नहीं होने से क्षेत्र के कई गावों के ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. पिछले दिनों ग्रामीणों ने यहां नदी में जुटकर पुल निर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए यहां पुल नहीं बनने पर आगामी पंचायत चुनाव में वोट बहिष्कार की चेतावनी दी थी, लेकिन अबतक पुल निर्माण के लिये प्रशासन द्वारा कोई पहल नहीं किये जाने पर ग्रामीणों ने अब बैठक कर पुल निर्माण की मांग को लेकर एसडीओ कार्यालय के सामने धरना- प्रदर्शन और भूख हड़ताल करने का निर्णय लिया है. ग्रामीणों ने चेतावनी दिया है कि सरकार 8 दिनों के अंदर पुल निर्माण के लिये कोई पहल नहीं करती है तो वे एसडीओ कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन और भूख हड़ताल करेंगे. साथ ही ग्रामीणों ने पंचायत चुनाव में वोट बहिष्कार की भी चेतावनी दी है.