SARAIKELA जिला समाहरणालय स्थित एनआईसी सभागार में शनिवार को उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में डीएलसीसी की त्रैमासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई. बैठक में एलडीएम वीरेंद्र शीट द्वारा सभी बैंकों के द्वारा प्राप्त किए गए आवेदन के आधार पर कृषि, पशुपालन, मत्स्यपालन, एसएचजी ग्रुप, पीएम स्वनिधि योजना में प्रगति एवं सीडी रेसियो व क्रेडिट लिंकेज की जानकारी दी गई. डीसी अरवा राजकमल ने सभी बैंको की शाखावार समीक्षा करते हुए विशेष रूप से सीडी रेसियो, पीएमईजीपी, केसीसी के तहत किए जा रहे कार्यों में प्रगति लाने, जीवन ज्योति योजना, जीवन ज्योति सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना के तहत लोगो को लाभांवित करने के उद्देश्य से जागरुकता कैंप लगाने का निर्देश दिया. डीसी ने सभी शाखा प्रबंधको से कहा कि ऋण हेतु बैंको में आनेवाले लाभुकों को नियमसंगत सुलभ तरीके से ऋण उपलब्ध कराएं जिससे ज्यादा से ज्यादा रोजगार सृजन हो सके. उन्होंने सभी डिस्ट्रिक्ट को- ऑर्डिनेटर व शाखा प्रबंधक से वार्ता करते हुए विभिन्न योजनाओं के तहत प्राप्त आवेदनों के विरुद्ध स्वीकृत, डिसबर्समेंट एवं रिजेक्ट किए गए आवेदनों की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. सभी बैंकों के प्रबंधको को अपने- अपने क्षेत्र अंतर्गत केसीसी, पीएमईजीपी एवं अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी साझा करते हुए योग्य लाभुकों को लाभांवित करने के निर्देश दिए. डीसी ने जेएसएलपीएस को फूलो- झानो योजना के तहत लाभुकों को जोड़ने एवं एसएचजी लिंकेज के शेष बचे कार्य को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए. मौके पर डीडीसी प्रवीण गागराई, एजीएम रिजर्व बैंक रांची प्रतिनिधि आलोक कुमार, आईटीडीए पीडी संदीप दोरायबुरु, जिला कल्याण पदाधिकारी लक्ष्मण हरिजन समेत सभी बैंक प्रबंधक उपस्थित थे.


