GAMHARIA लगभग डेढ़ महीने से ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण शिविर का आयोजन बंद रहने के बाद शुक्रवार से पुनः गम्हरिया प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में टीका लगाने का कार्य आरंभ हुआ. प्रखंड के डुमरा पंचायत से दूसरे चरण की शुरुआत हुई.
जहां पहले दिन शुक्रवार को 132 लोगों ने टीका लगवाया, वहीं शनिवार को कांड्रा पंचायत कार्यालय में कुल 247 लोगों को क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय डोज दिया गया. इनमें महिलाओं की संख्या भी काफी थी. कांड्रा में कुल 119 महिलाओं और 128 पुरुषों ने टीका लगवाया. ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण कैंप की शुरुआत होने से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है और काफी संख्या में लोग टीकाकरण केंद्र पहुंच रहे हैं. कांड्रा में 247 लोगों को टीका दिए जाने के बाद भी सैकड़ों की संख्या में लोगों को बैरंग वापस भी लौटना पड़ा. इसे सहज अंदाजा लगाया जा सकता है, कि ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण बंद होने से लोग किस कदर मायूस थे. इसके अलावा टीकाकरण केंद्रों में कई लोग टीका लेने के बाद भी सर्टिफिकेट नहीं मिलने की शिकायत लेकर पहुंचे थे, जिसका उपस्थित स्वास्थ्य कर्मी माकूल जवाब नहीं दे पा रहे थे. लोगों का कहना था कि उनके द्वितीय डोज की भी मियाद लगभग समाप्त होने वाली है, लेकिन प्रथम डोज का सर्टिफिकेट नहीं मिल पाने के कारण उन्हें द्वितीय डोज नहीं दिया जा रहा है. कई बार पंचायत से लेकर प्रखंड कार्यालय तक का चक्कर लगाने के बाद भी उनकी शिकायत दूर नहीं हो पाई है. उप मुखिया सुबोध सिंह ने बताया कि लोगों की शिकायत मिलने के बाद मंगलवार को पंचायत कार्यालय में विभिन्न रजिस्टर के साथ मिलान किया जाएगा. इसके बाद यथोचित कार्रवाई के लिए प्रखंड कार्यालय से संपर्क स्थापित किया जाएगा, ताकि लोगों की परेशानी दूर हो और लोग समय पर दूसरा डोज ले सकें. बता दें कि हमने ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण की रफ्तार सुस्त होने की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी जिसके बाद प्रशासन जागा और रविवार को छोड़कर प्रत्येक दिन विभिन्न पंचायतों में कैंप का आयोजन करने का निर्णय लिया. रविवार को अवकाश के बाद सोमवार को रपचा पंचायत में वैक्सीनेशन का कार्य संपन्न होगा.