Chaibasa गुदड़ी के बीहड़ में स्थित बुरुगुलिकेरा कैंप में गुरुवार को पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया. मौके पर कैंप में तैनात झारखंड जगुआर एजी39 व सैट 2 के जवानों ने देश की रक्षा हेतु अपना सर्वस्व बलिदान देने वाले वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया. मौके पर कैंप प्रभारी गुरुदयाल सिंह, सैट 2 प्रभारी सुनीराम सोरेन, इंस्पेक्टर आरके यादव, ताराचांद महतो समेत कई जवान उपस्थित थे.


विज्ञापन

विज्ञापन