बुधवार को आदित्यपुर नगर निगम सभागार में अपर नगर आयुक्त की अध्यक्षता में राजस्व संग्रहण को लेकर एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई. जिसमें अब तक के राजस्व संग्रहण का रिपोर्ट संबंधित कर एजेंसी स्पेरोटेक द्वारा प्रस्तुत किया गया. जिसमे बताया गया कि अब तक 62 प्रतिशत होल्डिंग टैक्स का संग्रहण हुआ है, एवं 45 प्रतिशत होल्डिंग धारकों से कर की वसूली एजेंसी द्वारा किया गया. जिस पर नगर आयुक्त ने असंतोष जाहिर किया और एजेंसी को निर्देश दिया कि शत प्रतिशत होल्डिंग धारकों से अप्रोच कर होल्डिंग टैक्स संग्रहण करने का कार्य सुनिश्चित करे. अब तक 14, 537 होल्डिंग धारकों से होल्डिंग टैक्स की वसूली की गई है और अगले 3 महीने में 968 नया SAF जेनरेट हुआ है. जल संग्रहण के तहत अपर नगर आयुक्त ने एजेंसी को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया की बकाया जल कर शत प्रतिशत संग्रहण सुनिश्चित किया जाए. अब आदित्यपुर नगर निगम के टैक्स कलेक्टर ऑनलाइन मध्यम से भी टैक्स का कलेक्शन करेंगे. जिसके लिए नगर निगम द्वारा HDFC बैंक के सौजन्य से POS मशीन हर टैक्स कलेक्टर को उपलब्ध कराया जाएगा. 5000 sq.ft से जितने भी बड़े पॉपर्टी है, उसका सर्वे किया जा रहा है. जिसमे रैन वाटर हार्वेस्टिंग और संरचना में बदलाव के उपरांत री- असेसमेंट हेतु करवाई की जाएगी. अपर नगर आयुक्त ने टैक्स कलेक्टरों को टारगेट दिए जाने को लेकर सुनिश्चित करने हेतु एजेंसी को निर्देश दिया. साथ ही दिनांक 21 एवं 22 अक्टूबर को गम्हरिया बाजार में ट्रेड लाइसेंस का कैंप आयोजन किया जा रहा है. बताया गया कि गम्हरिया बाजार में अवस्थित कुल 57 दुकानों में से मात्र 28 ने ट्रेड लाइसेंस लिया है, बाकी के ट्रेड लाइसेंस हेतु दो दिवसीय कैंप आयोजित कर दुकानों को शत प्रतिशत ट्रेड लाइसेंस के दायरे में ले लिया जाएगा. उक्त बैठक में नगर प्रबंधक नोडल पदाधिकारी देवाशीष प्रधान, निखिल किरण, नगर मिशन प्रबंधक अजय कुमार, टैक्स कलेक्टर शशि शेखर, रविंदर राम, स्पैरो टेक के एपीएम अनूप कुमार और सर्किल मैनेजर दीप नारायण दास और अन्य टैक्स कलेक्टर उपस्थित थे.
Exploring world