MANOHARPUR चाईबासा जिला के मनोहरपुर पुलिस ने बीते 16 अक्टूबर को मनोहरपुर थाना क्षेत्र के डुकुरडीह गांव स्थित कोयना नदी में बालू में दबे एक वृद्ध व्यक्ति का शव बरामद किया था.
शव की पहचान डुकुरडीह निवासी 60 वर्षीय एतवा मुंडारी के रूप में की गयी थी. उक्त मामले के उद्भेदन में मनोहरपुर पुलिस को सफलता मिली है. जहां मनोहरपुर पुलिस ने उक्त मामले के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपियों में डुकुरडीह गांव का 30 वर्षीय नंद किशोर हो उर्फ बीरू और उसी गांव का 28 वर्षीय लखन मुंडारी है.
गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस के समक्ष वृद्ध एतवा की हत्या करने की बात स्वीकार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रतियुक्त दउली, कुदाल व मृतक का टॉर्च बरामद कर लिया है. वृद्ध के हत्या मामले का मुख्य अभियुक्त अभी तक फरार बताया जा रहा है. जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस प्रयासरत है. बताते चलें कि मनोहरपुर थाना क्षेत्र के डुकुरडीह ग्राम निवासी निवासी 60 वर्षीय एतवा मुंडारी बीते 14 अक्टूबर से लापता था. बीते 16 अक्टूबर को मनोहरपुर पुलिस डुकुरडीह गांव के कोयना नदी से बालू में छुपा कर रखा गया एतवा का शव बरामद किया था. घटना को लेकर मृतक एतवा मुंडारी का पुत्र रंजीत मुंडारी ने उस समय बताया था कि उसके पिता एतवा बीते 14 अक्टूबर की शाम 7 बजे घर से निकले थे तथा रात को वापस नहीं लौटे. इसके बाद उसने अपने स्तर के खोजबीन भी किया पर उनका पता नहीं चल पाया. वहीं 16 अक्टूबर की दोपहर खोजते हुए वो डुकुरडीह नदी घाट पहुंचा तो नदी किनारे उनके पिता का शव बालू से गड़ा हुआ मिला. उसके बाद मनोहरपुर पुलिस ने एतवा के शव को बरामद किया था. जिसमें अनुसंधान के क्रम में मामले के अप्राथमिकी अभियुक्तो में से दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया, जबकि तीसरे मुख्य अभियुक्त के गिरफ्तारी को लेकर प्रयासरत है.