saraikela सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र में डेढ़ एकड़ भूमि पर भव्य खेल मैदान निर्माण को लेकर तैयारी की जा रही है.
इसको लेकर विभागीय स्तर पर जमीन चिन्हितिकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है. इस संबंध में सरायकेला अंचलाधिकारी सुरेश प्रसाद सिन्हा ने अपर उपायुक्त सुबोध कुमार को पत्र लिखकर जमीन चिन्हित किए जाने की सूचना दी है. जिसके तहत सहकरा नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत मौजा नगरपालिका के वार्ड संख्या 3 स्थित थाना संख्या 301, खाता संख्या 109 एवं खेसरा संख्या 312 के कुल 3.67 एकड़ भूमि में से डेढ़ एकड़ भूमि को खेल मैदान निर्माण के लिए चिन्हित किया गया है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए सरायकेला नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया है कि जमीनी चिन्हितिकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है, और खेल मैदान निर्माण को लेकर 1 सप्ताह के भीतर डीपीआर तैयार कर स्वीकृति के लिए विभाग को भेजा जाएगा. उन्होने बताया कि नए खेल मैदान के निर्माण के साथ ही उसमें चारों तरफ घूमने, फिरने व व्यायाम करने के लिए वार्किंग-जॉगिंग ट्रैक भी बनाया जाएगा. ताकि लोगों को सुविधा मिले और लोग वहां सुबह-शाम टहल सके. साथ ही व्यायाम आदि कर सेहत का ख्याल रख सके. इसके अलावे मैदान को भव्य व सुंदर रूप देने के लिए और भी कार्य किए जाएंगे. शेड आदि भी आधुनिक तरीके के लगाए जाएंगे, जिससे कि मैदान खिलाड़ियों के अलावा नागरिकों को भी आकर्षित करें, ताकि खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारा जा सके. उन्हें खेल की प्रैक्टिस के लिए एक बेहतर प्लेटफार्म दिया जा सके. खेल मैदान निर्माण व विकसित करने का काम नगर विकास विभाग की ओर से उपलब्ध कराई गई 15 वें वित्त आयोग की राशि से नगर पंचायत द्वारा कराया जाएगा.
आउटडोर गेम्स के लिए प्रस्तावित खेल मैदान से मिलेगा लाभ
सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र में पूर्व से ही जिला का भव्य जिला स्तरीय बिरसा मुंडा स्टेडियम है, परंतु विभिन्न प्रकार के खेलों की सुविधाओं से लैस नहीं हो पाया है. बताया जा रहा है कि प्रस्तावित खेल के मैदान के डेढ़ एकड़ खेल भूमि पर फुटबॉल, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, क्रिकेट, बैडमिंटन सहित अन्य खेलों के लिए कोर्ट एवं प्ले ग्राउंड बनाते हुए सुविधाओं का विकास किया जाएगा.
खेल प्रतिभाओं को मिलेगा अवसर
नगर पंचायत क्षेत्र के लिए विशेष खेल के मैदान होने से स्थानीय जनों और खेल प्रतिभाओं में उल्लास देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि इसके माध्यम से नगर पंचायत वासियों के लिए स्वस्थ एवं तंदुरुस्त शरीर की कामना की दिशा में लाभ मिल सकेगा. वही पूर्व के खिलाड़ियों का मनोबल भी बढ़ेगा. इसके साथ ही नगर पंचायत क्षेत्र के खेल प्रतिभाओं को निखरने का भरपूर अवसर मिल सकेगा.