गढ़वा: झारखंड में कोरोना के नाम पर सरकारी गाइडलाइंस का सख्ती से पालन को लेकर कई जिलों में प्रशासन और पूजा कमेटियों के बीच खूब तना- तनी देखे गए. राज्य सरकार के निर्देश किसके लिए थे इसका जवाब आपको हम देंगे मगर पहले इस वीडियो को देखिए….
देखें video
देखा आपने… ये नजारा झारखंड के गढ़वा का है. जहां दशहरा के समापन के बाद बार बालाओं के फूहड़ डांस पर दर्शकों ने जमकर लुफ्त उठाए. अब सवाल ये उठता है कि आखिर इस आयोजन के लिए अनुमति किसने दी ! अश्लील नृत्य और गानों पर डांस के दौरान तमंचे भी गरजे और फायरिंग भी हुई, जबकि हजारों की हुजूम इस कार्यक्रम में मौजूद रही. ये नजारा है, गढ़वा के चिनियां थाना क्षेत्र के बरवाडीह गांव का.
जहां नर्तकी के साथ अश्लील गानों पर डांस के साथ फायरिंग भी की गई. वैसे फायरिंग करनेवाला कोई और नहीं बल्कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला युवा अध्यक्ष सह बरवाडीह मुखिया नितेश सिंह और उनके सहयोगी थे. वैसे फायरिंग के दौरान बड़ी घटना घट सकती थी. अब सवाल ये उठता है कि हेमंत सरकार के आदेश का पालन अगर हेमंत सरकार के युवा नेता और कार्यकर्ता ही नही करेंगे तो कौन करेगा ! ऐसे में सवाल ये उठता है, कि इस जगह पर सरकार का गाइड लाइन कहां है, और प्रशासन क्या कर रही थी.