रांची में आयोजित राज्य स्तरीय कुश्ती ग्रेप्पलिंग में ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ईचागढ़ व कुकड़ू के विभिन्न गांवो से कुल 35 युवक एवं युवतियों का चयन हुआ है.
जिसे विधायक सविता महतो ने सोमवार सुबह आठ बजे तिरुलडीह दुर्गा मंदिर से दिल्ली जाने के लिए खिलाड़ियों से भरी बस को हरी झंडी दिखाकर जमशेदपुर रेलवे स्टेशन के लिए रवाना किया. मालूम हो कि 21 और 22 अक्तूबर को इंदिरा गांधी स्टेडियम दिल्ली में नेशनल चैंपियनशिप प्रतियोगिता होगी, जिसमें ये सभी खिलाड़ी भाग लेंगे. इस दौरान विधायक ने नेशनल चैंपियनशिप की प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कराते हुए शुभकामना देकर उज्जवल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा खिलाड़ियों का आगे बढ़ने के लिए जहां मेरी जरूरत पड़ेगी मैं सदैव खड़ी रहूंगी. विधायक ने कहा खिलाड़ी गांव के साथ विधानसभा, राज्य व देश का नाम रोशन करेंगे. वही कोच लक्ष्मण महतो ने कहा विधायक सविता महतो का बहुत बड़ा सहयोग रहा है. उन्होंने कहा विधायक ने सफल प्रतिभागियों के लिए तिरुलडीह से जमशेदपुर के लिए बस व दिल्ली में फुडिंग के लिए बच्चों के बीच आर्थिक सहयोग किया. वहीं खिलाड़ी सलमा कुमारी ने कहा विधायक का ऐसा सहयोग रहने से खिलाड़ियों को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता.
महिला खिलाड़ी इंदु कुमारी सहित सभी चयनित खिलाड़ियों ने विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया.
मौके पर तिरुलडीह थाना प्रभारी राकेश मुंडा, केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, जिप उपाध्यक्ष अशोक कुमार साहू, प्रखंड अध्यक्ष इंद्रजीत महतो, मुखिया पंचानन पातर, जिला उपाध्यक्ष शक्तिपोदो महतो, शमशेर आलम, रामू महतो, अरुण महतो समेत समाजसेवी व अभिभावक उपस्थित थे.