झारखंड में पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट होते ही संभावित उम्मीदवार वोट बैंक की राजनीति साधने में जुट गए हैं. रविवार को गम्हारिया पूर्वी भाग 14 की भावी जिला परिषद प्रत्याशी स्नेहा महतो ने क्षेत्र के रांगाटांड़ में शिवशक्ति क्लब रांगाटांड़ द्वारा आयोजित एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में शामिल हुईं.
जहां उनके द्वारा ग्रामीणों के बीच नए वस्त्र का वितरण किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा, कि खेल न केवल मनोरंजन का साधन है, बल्कि एक संगठित समाज के निरंतर प्रगति में भी खेल के द्वारा ऊर्जा का संचार होता है. युवाओं के शारीरिक, मानसिक और नैतिक विकास के लिए भी खेल जरूरी है. इस तरह के आयोजन के लिए उन्होंने क्लब के सदस्यों की प्रशंसा की और कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न खेलों में प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए वो हरसंभव प्रयास करेंगी. इसके पश्चात वे चामारू जाकर वहां भूमि रक्षा ग्रामीण एकता मंच की मासिक बैठक में भी शरीक हुईं और उनकी समस्याओं से रू-ब-रू हुईं. साथ ही मंच को हर तरह से सहयोग को लेकर आश्वस्त किया. अपने दौरे को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने क्षेत्र के ही जामडीह, बेगनाडीह एवं टेंटोपोसी गांवों का दौरा कर वहां आयोजित मां मनसा की पूजा में शामिल हुईं और माता का आशीर्वाद लिया. इस दौरान ग्रामीणों से मिलकर उनका हाल भी जाना. ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अफसरशाही और संसदीय- विधायी प्रणाली आज़ भी गांव की संवेदना और समस्याओं से दूर है. इसी वजह से पेसा एक्ट के तहत पंचायत चुनाव के जरिए संविधान ने गांव के विकास का नीति निर्धारण गांव के प्रतिनिधियों के हाथों में ही देने का अधिकार दिया है. इसी के तहत वे गम्हारिया पूर्वी जिला परिषद क्षेत्र से आगे आकर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर विकास का नया मॉडल प्रस्तुत करना चाहती हैं. दौरे में उनके साथ घनश्याम महतो, जयराम महतो, हराधन महतो, प्रभात कुमार महतो, मुनीराम महतो, कितेन सोरेन, रतन महतो, मनोज महतो, राहुल महतो आदि उपस्थित थे.