यदुवंशी प्रधान (ग्वाला) समाज जगन्नाथपुर प्रखण्ड कमिटी की बैठक रविवार को माणिकपुर श्री हरि संकीर्तन मंदिर परिसर में त्रिलोचन प्रधान की अध्यक्षता में हुई.
श्री हरि संकीर्तन मंदिर में प्रभु श्रीकृष्ण के चित्र पर माल्यार्पण एवं धूप-दीप जलाकर बैठक का शुभारंभ किया गया. बैठक में जगन्नाथपुर और नोआमुंडी प्रखण्ड के विभिन्न गावों के अलावा सोनुआ और चक्रधरपुर प्रखण्ड कमिटी के प्रधान समाज के लोग भी शामिल हुए बैठक में समाज के लोगों ने अपने समाज के एकजुटता एवं विकास के विभिन्न बिंदुओं पर मंथन किया. मौके पर सोनुआ प्रखण्ड कमिटी के अध्यक्ष शिवचरण प्रधान, सचिव दिनेश चंद्र प्रधान, कार्यकारी अध्यक्ष बसंत प्रधान, राजेश प्रधान, चक्रधरपुर प्रखण्ड कमिटी के सचिव प्रेम प्रधान, नोआमुंडी के अलेख प्रधान, जगन्नाथपुर के शरद प्रधान, बंगाली प्रधान आदि ने समाज के समाज के एकजुटता एवं विकास पर अपने महत्वपूर्ण विचार रखते हुए समाज के सभी लोगों को एकजुट होने का आह्वान किया. मौके पर समाज के लोगों ने श्री हरि संकीर्तन मंदिर परिसर में पौधारोपण किया. इस दौरान समाज के दीपक प्रधान, पुरुषोत्तम प्रधान, मानस प्रधान, तरुण प्रधान, गोपाल कृष्ण प्रधान, अरविंद प्रधान, करण प्रधान, खगेश प्रधान, हृषिकेश प्रधान, अशोक प्रधान, सरोज कुमार प्रधान, मंजीत प्रधान, लालमोहन प्रधान, धीरेन प्रधान, उमेश प्रधान, पूर्णचन्द्र प्रधान, ब्रम्हानंद प्रधान, अनन्त प्रधान, नरेश प्रधान, कान्हू प्रधान, अजय
प्रधान, शिवकुमार प्रधान, चंद्रशेखर प्रधान, रूपेश प्रधान समेत अन्य लोग मौजूद थे.