सांसद प्रतिनिधि मोतीलाल गौड़ फूड पॉइजनिंग से पीड़ित मरीजों का हाल चाल लेने लगातार दूसरे दिन भी सीएचसी राजनगर एवं पीएचसी बी कुटुम्ब का दौरा किया. शनिवार को 39 मरीजों को डिसचार्ज करने के बाद 23 मरीज अभी भी इलाजरत हैं. सांसद प्रतिनिधि मोतीलाल गौड़ ने मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में हाल चाल जाना. शुक्रवार को भी सांसद प्रतिनिधि ने मरीजों से मुलाकात की थी तथा सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार से मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने की बात कही थी. साथ ही उन्होंने मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने में कई पीड़ितों की मदद की थी. मोतीलाल गौड़ ने कहा कि सांसद गीता कोड़ा भी सिविल सर्जन से मरीजों का हाल चाल जानने के लिए लगातार संपर्क में हैं. 23 मरीज अस्पताल अभी भी इलाजरत हैं. मोतीलाल ने कहा सिविल सर्जन के निर्देश पर राजनगर की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बेहतर तरीके से सिचुएशन को हैंडल किया है. डॉक्टर्स एवं नर्सों की तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगाकर मरीजों का इलाज किया जा रहा है. यहां के प्रभारी डॉक्टर जगन्नाथ हेम्ब्रम, डॉक्टर एसएम देमता सहित सभी डॉक्टर्स, नर्स, स्वास्थ्य कर्मचारी, एम्बुलेंस ड्राइवर से लेकर सभी धन्यवाद के पात्र हैं.


