DUMKA दुमका में भी नवरात्रि की धूम है. सरकारी गाइडलाइंस के तहत दुमका में मां भगवती के आठवें स्वरूप महा गौरी की आराधना की गई. इधर बजरंग दल दुमका द्वारा महाष्टमी के मौके पर शस्त्र पूजन किया गया. यह कार्यक्रम सरकारी बस स्टैंड के बजरंगबली प्रांगण में किया गया. बताया गया कि नवरात्र में विशेष रुप से शक्ति की उपासना की जाती है. जिस प्रकार नवरात्र में मां दुर्गा के शक्ति स्वरूप की उपासना की जाती है उसी प्रकार बजरंग दल के सदस्यों द्वारा अपने शस्त्र की पूजा की जाती है, ताकि अगर देश और धर्म को किसी भी प्रकार की हानि होती है, तो मां दुर्गा की तरह आसुरी शक्तियों के विनाश हेतु बजरंग दल के सदस्य भी हमेशा तैयार रहेंगे. इस कार्यक्रम को लेकर सभी बजरंग दल के सदस्यों में काफी उत्साह देखा गया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष सुनील मोदी, जिला मंत्री मिथिलेश कुमार, बजरंग दल जिला संयोजक आनंद मांझी, सहसंयोजक बबलू मंडल, विभाग बजरंग दल संयोजक ऋषिकेश गुप्ता ,उपाध्यक्ष संजीव गोराई, उत्तम कुमार, विकास ठाकुर, पवन वर्मा, रंजीत वर्मा, ललन मंडल, चंद्रकांत भंडारी, अभिषेक कुमार, बृजेश, प्रशांत, जीतू ,कुंदन, प्रदीप, बंसल, अजय, संतोष, सूर्य राज, सुमित, प्रवीण, विकास, अशोक, शशि, सोनू, दीपक, उपेंद्र, गोल्डन सिंह, कमल, संजीव आदि मौजूद थे.


