अपने विभिन्न मांगों एवं बर्ख़ास्तगी के विरोध में मनोहरपुर सीएचसी सर्किल के तमाम एनएचएम अनुबंधकर्मी अनिश्चितक़ालीन हड़ताल पर चले गए है.
इस दौरान सभी अनुबंधित एएनएम अपना विरोध जताते हुए मांगपूर्ण होने तक बुधवार से मनोहरपुर स्तिथ सीएचसी परिसर में धरना पर बैठ गये है. विदित हो कि सूबे के आला अधिकारियों के कार्यशैली से नाराज़ एनएचएम अंतर्गत राज्य अनुबंधकर्मी अपने विभिन्न मांग़ो के समर्थण में 11 अक्टूबर से अनिश्चितक़ालीन हड़ताल पर है. वहीं एनएचएम अनुबंधकर्मी अपनी आवाज़ को बुलंद करते हुए मांगपूर्ण होने तक अनिश्चितक़ालीन हड़ताल करने के निर्णय पर अडिग हैं. इस मौके पर धरना पर बैठे स्थानीय एनएचएम कर्मियों ने कहा, कि हम सभी कोरोना महामारी के दौरान जान जोखिम में डाल कर लोगों की सेवा की है. जिससका नतीजा है, हमारा लंबित बकाया मानदेय राशि मिलना तो दूर हमें कार्य से बर्खास्त करने की बात की जा रही है. उन्होंने से अधिकारियों का दुर्भाग्यपूर्ण रवैया बताया. मौके पर एनएचएम कर्मी पूनम महतो, नूपुर दादेल, उषा बोदरा, एवीन नाग, सुसान्ति सिंधु, सुमन लकड़ा, नावरी लकड़ा, शबनम मिंज, सशि शबनम मिंज आदि मौजूद थी.