GOILKERA राज्य की कैबिनेट मंत्री और स्थानीय विधायक जोबा माझी ने मंगलवार को गोइलकेरा में दुर्गा पूजा पंडालों का उद्घाटन किया.


इस मौके पर उन्होंने मां दुर्गा की आराधना कर क्षेत्र में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. मंत्री श्रीमती माझी ने इंदिरा चौक स्थित ओम श्री श्री दुर्गा पूजा समिति के पूजा पंडाल का नारियल फोड़कर अनावरण किया. यहां समिति के पदाधिकारियों ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर उनका स्वागत किया. महासप्तमी पर मंत्री श्रीमती माझी ने यहां स्थापित मां भगवती व अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा के समक्ष मत्था टेका और पूजा अर्चना की. मौके पर नरेंद्र दत्ता, अनंत प्रसाद, शिप्रा दत्ता, दिनेश गुप्ता, गोपाल जायसवाल, राकेश चौरसिया समेत कमेटी के लोग मौजूद रहे. इसके बाद उन्होंने सुभाष चौक स्थित दुर्गा मंडप में भी बतौर मुख्य अतिथि प्रतिमाओं का अनावरण किया. दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष सुधीर वाजपेयी ने उन्हें बुके देकर और सचिव अनिल कुमार पांडेय ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में साकेत कुमार वाजपेयी, अकबर खान, मनसुख गोप, दिलीप वाजपेयी, बजरंग प्रसाद, राजेश चौरसिया, पूर्व मुखिया पायो बेसरा, सीताराम बेसरा, सत्यनारायण घोष, निर्मल घोष समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे.
