SARAIKELA जनसंख्या समाधान फाउंडेशन सरायकेला- खरसावां इकाई की बैठक मंगलवार को प्रदेश महासचिव मनोज कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हुई. जिसमें आगामी नवरात्रा में भारत के उत्थान एवं सर्वांगीण विकास हेतु नवमी के तिथि पर भगवती स्वरूपा कुंवारी कन्याओं का पूजन-अर्चन करने व गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी तीन नवंबर को देश स्तर पर छोटी दीपावली को प्रतिज्ञा दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में सर्वसम्मति से जनसंख्या कम करने का भी निर्णय लिया गया. उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कर ही हम अपना, परिवार, समाज व राष्ट्र का विकास कर सकते है. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में भारत माता के चित्र को ससम्मान पुष्पमाला से सुसज्जित करके राष्ट्रीय ध्वज लगाकर सर्व प्रथम ध्वज प्रणाम होगा और तदुपरांत सभी सदस्यों द्वारा प्रतिज्ञा ली जाएगी. प्रतिज्ञा दिवस से संबंधित डैमोंसट्रेशन वीडियो सहित अन्य विवरण शीघ्र ही सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों से साझा किए जाएंगे. बैठक में मुख्य रूप से जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के संरक्षक चामी मुर्मू, महिला विंग की कार्यवाहक अध्यक्ष पिंकी मोदक व महामंत्री रुपा पति समेत अन्य उपस्थित थे.


