SARAIKELA सरायकेला सहित आसपास के क्षेत्रों में भी श्रद्धा भाव के साथ महासप्तमी की पूजा की गई. इस अवसर पर श्री श्री पब्लिक दुर्गा पूजा मंडप में परंपरागत शस्त्र पूजा की गई. रजवाड़े के जमाने से चली आ रही खंडाधुआ पूजा परंपरा के तहत उक्त आयोजन किया गया. जहां सरायकेला राजा प्रताप आदित्य सिंहदेव द्वारा दुर्गा मंडप में संकल्प लेने के पश्चात राज पैलेस स्थित शस्त्रागार खोले गए. मौके पर राज परिवार के सभी सदस्यों ने शस्त्रागार से शस्त्र धारण कर पैदल चलते हुए माजना घाट पहुंचे. जहां विधि विधान के साथ शस्त्रों को खरकई नदी के जल में धोया गया. इसके पश्चात शस्त्रों को एक स्थान पर रखते हुए पुजारी द्वारा वनदुर्गा का आह्वान कर पूजा अर्चना की गई. जिसके पश्चात राज परिवार के सदस्यों द्वारा शस्त्र धारण कर परंपरागत गाजे बाजे के साथ पैदल चलते हुए श्री श्री पब्लिक दुर्गा पूजा मंडप पहुंचा गया. जहां सरायकेला राजा प्रताप आदित्य सिंहदेव बतौर यजमान शस्त्र पूजा करते हुए शस्त्रों को मां दुर्गा के चरणों में समर्पित कर दिया. बताया गया कि विजयादशमी के अवसर पर अपराजिता पूजन के पश्चात ही राज परिवार के सदस्य पुनः शस्त्र धारण करेंगे. इस दौरान राज परिवार के सदस्य क्रोध करने और किसी भी प्रकार के विवाद से बचेंगे. साथ ही बाल एवं दाढ़ी तक नहीं बनाएंगे. मान्यता रही है कि मां दुर्गा के वार्षिक पूजन उत्सव के अवसर पर महासप्तमी से लेकर विजयादशमी तक की जाने वाली शस्त्र पूजन से शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा के शक्ति का संचार होता है. जो सच्चे प्रवृत्ति के लोगों के लिए सुरक्षा कवच के तौर पर कार्य करता है.
Monday, January 20
Trending
- saraikela-free-coching सरायकेला: जिप अध्यक्ष ने प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए खोला फ्री कोचिंग सेंटर
- sahara-india-news रांची: झारखंड पुलिस मुख्यालय के फरमान के बाद सकते में सहारा के निवेशक; राज्य के दर्जनों कार्यालयों में लटके ताले; सीआरसी पोर्टल के वेरिफिकेशन का काम प्रभावित; दुमका के एसपी ने जारी किया नया आदेश; बाकी जिलों में क्यों नहीं ?
- saraikela-accident सरायकेला: खाना खा कर ऑफिस लौट रहे डीसी ऑफिस के कंप्यूटर ऑपरेटर की बाइक से टकराया बैल; गंभीर
- adityapur-nsmch-press-confrence आदित्यपुर: नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज ने पेश की त्रैमासिक रिपोर्ट कार्ड; 153 रोगियों का किया जटिल सर्जरी
- kharsawan-meeting खरसावां: अवैध अफीम की खेती के विनष्टीकरण एवं रोकथाम हेतु कोल्हान प्रमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न; दोनों जिलों में चल रहे कार्रवाई पर कमिश्नर एवं आईजी ने जताई संतुष्टि; कहा 15 फरवरी तक दोनों जिलों को करें अवैध अफीम की खेती से मुक्त
- adityapur-jiada-encroachment-operation-stop आदित्यपुर: जियाडा के अतिक्रमण हटाओ अभियान पर लगी रोक; मंत्री संजय प्रसाद यादव ने जारी किया आदेश; पुरेन्द्र ने जताया आभार
- kharsawan-meeting खरसावां: अवैध अफीम की खेती के विनष्टीकरण एवं रोकथाम हेतु कोल्हान प्रमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक शुरू
- adityapur-jiada-encroachment-protest आदित्यपुर: जियाडा के बुल्डोजर का रास्ता युवाओं ने रोका; अतिक्रमण अभियान रुका