सरायकेला जिले के राजनगर थाना क्षेत्र से गुजरनेवाली मुख्य सड़क पर सिजुलता- कुनाबेड़ा मार्ग में गोलो कुटुंग के समीप सोमवार तड़के एक सड़क हादसे में टाटा मैक्सिमो यात्री वाहन संख्या JH05CY 0913 नीम के पेड़ में जा टकराई. जिससे चालक गाड़ी में ही फंस गया डेढ़ घण्टे की मशक्कत के बाद चालक मेघनाथ पांडे को गाड़ी से निकला गया और टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया. चालक की स्थिति नाजुक बताई जा रही है.
चालक टांगरजोड़ा का रहनेवाला है. बताया जा रहा है कि चालक हर दिन टांगरजोडा से मजदूरों को ड्यूटी पहुचाने जाता था, आज भी वह मजदूरों को छोड़ने निकला था. इसी क्रम में गोलो कुटुंग के समीप चालक की आंख लग गई जिससे वह सड़क किनारे नीम के पेड़ से टकरा गया. वैसे ऊपर वाले का लाख-लाख शुक्र है कि दुर्घटना के वक्त गाड़ी में यात्री सवार नहीं थे. वहीं चालक सीट बेल्ट लगाए हुए था. जिस कारण उसे गंभीर चोटे नही आई, लेकिन पैर में चोट आई है. मेक्सिको गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह छतिग्रस्त हो गया है.