मनोहरपुर: कृषि मित्र कृषस्व ग्राम विकास शोध संस्थान के तत्वधान में मनोहरपुर प्रखंड के गिंडुंग ग्राम में रविवार को सरकार भारती के जिला अध्यक्ष रायसिंह हेम्ब्रम की अध्यक्षता में “जैविक खाद द्वारा कृषि को बढ़ावा” विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन ग्राममुंडा रामचंद्र हेम्ब्रम ने नारियल फोड़ कर किया. कार्यशाला में बिना रासायनिक खाद के जैविक खाद के द्वारा कृषि को बढ़ावा देने, जैविक खाद द्वारा कृषि को उन्नत बनाने, उत्पादन किये गए फसल को उचित मूल्य बाजार तक पहुचाने एवं उत्पादित फसल का संस्करण कर अधिक मूल्य प्राप्त करना और घर-घर मे कुटीर उद्योग की स्थापना कर पूरे गांव को आत्मनिर्भर बनाना आदि बिंदुओं पर आवश्यक व महत्वपूर्ण चर्चा की गई. कार्यशाला संस्थान के अध्यक्ष मेवशोक कुमार पटेल, सहकार भरतु के महिला जिला प्रमुख रीता समद, युगल किशोर हेम्ब्रम, जाया कुमारी लकड़ा, सुखराम सोय, झालेश्वर नायक, राजा सुरीन, रामेश्वर किम्बो, प्रेमसिंह हेम्ब्रम, जयसिंह हेम्ब्रम, मदन कुमार महतो, शंकर मुंडारी आदि उपस्थित थे.


