चाईबासा: सोनुआ- गुदड़ी निर्माणाधीन मुख्य सड़क स्थित कोंजेन में पुलिया बन रहा है. यहां पुलिया निर्माण स्थल के पास बने डायवर्सन की स्थिति काफी खराब हो चुकी है.
यहां डायवर्सन की स्थिति काफी कीचड़मय हो गया है, जिससे यहां से गुजरने वाले वाहन फंस रहे हैं. गुदड़ी क्षेत्र के राशन डीलरों का चावल आदि पहुंचाने वाले वाहन भी इसी रास्ते से जाते हैं. शनिवार को इस क्षेत्र से राशन का चावल लेकर जा रहा एक ट्रैक्टर भी कीचड़मय डायवर्सन में फँस गया था. कई घण्टे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से निकाला गया. इस खराब डायवर्सन के कारण इस सड़क पर यात्री वाहन भी नहीं चल पा रहे हैं. क्षेत्र के लोगों ने सड़क निर्माण कंपनी से इस डायवर्सन को दुरुस्त करने का मांग उठाया है. गुदड़ी क्षेत्र के झामुमो नेता दुनू लोमगा और रोलेन बरजो ने भी इस डायवर्सन को दुरुस्त करने की मांग उठाई है.